CID Kaise Bane: 12वीं पास करने के बाद छात्र करियर में आगे की ओर बढ़ते हैं और अपने जीवन की दिशा तय करते हैं। कुछ मेडिकल की लाइन चुनते हैं, कुछ टीचिंग की तो कुछ लॉ की। लेकिन अगर आपकी दिलचस्पी दूसरों से इतर किसी और फील्ड में है और आप आपराधिक न्याय यानि Criminal Justice के क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते है तो आप CID ऑफिसर बन सकते हैं। आजकल युवा इस ओर काफी आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन ज्यादातर युवाओं को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उन्हे इसमें करियर बनाने या सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए करना क्या होगा। उन्हे कौन सा कोर्स करना होगा। वो कब सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे। अगर आप भी इसी फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं और पाना चाहते हैं इससे जुड़ी हर जानकारी…तो ये जानकारी आपको हम देंगे।
सीआईडी ऑफिसर्स कैसे बनें (How to Become CID Officer)
CID यानि Criminal Investigation Department है, जिसके ऑफिसर्स भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव की तरह काम करते हैं। सीआईडी 1906 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाई गई एजेंसी थी। जो मौजूदा समय में देश की सबसे महत्वपूर्ण एजेंसियों में से एक है। अगर आप सीआईडी ऑफिसर बनकर देश की सबसे बड़ी इस संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो आपको कुछ गाइडलाइन्स फॉलो करनी पड़ती है। CID Officers बनने के लिए आपको
- भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation या Post Graduation होना ज़रूरी है।
- महिलाएं हो या पुरुष दोनों सीआईडी ऑफिसर्स बन सकते हैं।
- सीआईडी ऑफिसर्स (CID Officers) में बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की प्रक्रिया से भी गुज़रना होता है। आपको पहले लिखित परीक्षा, शारिरिक परीक्षण टेस्ट और इन दोनों में सफल होने के बाद साक्षात्कार यानि इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुज़रना होता है।
सीआईडी एग्ज़ाम सिलेबस (CID Exam Syllabus)
अगर आप सीआईडी में आफिसर्स पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले हैं या कर चुके हैं तो आपको एग्ज़ाम पैटर्न के बारे में भी जान लेना ज़रूरी है। सीआईडी लिखित परीक्षा के लिए
- सामान्य ज्ञान
- संख्यात्मक क्षमता
- तर्क वितर्क
- अंग्रेज़ी
सामान्य योग्यता का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। जिसके बाद ही आप ये परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं।
अगर आप सीआईडी ज्वाइन करना चाहते हैं तो ऑफिसर्स ही नहीं बल्कि कई और पोस्ट के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। जैसे –
- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( ADGP)
- पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
- उपमहानिरीक्षक ( DIG)
- पुलिस अधीक्षक (SP)
- पुलिस उपाधीक्षक (DSP)
- इंस्पेक्टर
- सुपरीटेन्डेंट
- सब इंस्पेक्टर
- कॉन्स्टेबल