Arijit Singh Most Famous Songs In Hindi: मौजूदा समय में अरिजीत सिंह संगीत की दुनिया में किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। अरिजीत सिंह पेशे से एक म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर हैं। अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को जियागंज पश्चिम बंगाल में एक एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। संगीत के प्रति लगाव को देखते हुए उन्होंने छोटी सी उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था। अरिजीत की माँ और नानी भी संगीत की अच्छी जानकर थीं।
प्रीतम के साथ किया शुरुआती काम
मुंबई आने के बाद अरिजीत सिंह ने जाने माने संगीतकार प्रीतम के साथ काम करना शुरू किया था और उनके साथ असिस्टेंट के तौर पर बहुत सी फिल्मों के संगीत पर काम किया। अरिजीत सिंह ने फिल्म मर्डर 2 से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में उन्होंने फिर मोहब्बत गाना गाया था। यह गाना रिलीज होते ही हिट साबित हो गया था, इसके बाद से तो अरिजीत सिंह के करियर में नए पंख लग गए और अब हालात ऐसे हैं कि हर दूसरी फिल्म में अरिजीत सिंह के गाने रहते हैं। बेहतरीन गायकी के लिए अरिजीत को बहुत से सम्मानित अवार्डों से नवाजा जा चुका है।
अरिजीत सिंह के फेमस गानेArijit Singh Most Famous Songs In Hindi)
फिर मोहब्बत (मर्डर 2)
ओ बेदर्दिया (तू झूठी मैं मक्कार)
अगर तुम साथ हो (तमाशा)
मैं ढूढ़ने को ज़माने में (हार्टलेस)
हमदर्द (एक विलेन)
बातें ये कभी न (खामोशियाँ )
ये सभी गाने आप यू ट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में सुन सकते हैं।
- अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची कंगना रनौत, लोग हुए हैरान, बोले हिंदुत्ववादी यहाँ कैसे ?
- पार्टी के दौरान रणबीर कपूर ने किया बॉबी देओल को किस, वायरल हुआ वीडियो।