Bigg Boss 15 Contestants List: बिग बॉस 15, जिसे भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं, इसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई यह अनुमान लगाने में जुटा हुआ है कि इसमें कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से जिन प्रतिभागियों की सूची इस शो में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो चुकी है है, उनके बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं।
- रिद्धिमा पंडित(Ridhima Pandit)
रिद्धिमा पंडित, जो कि एक एक्ट्रेस हैं और खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में दिख चुकी हैं, उनका भी नाम बिग बॉस 15 के प्रतिभागियों की सूची में शामिल है।
- नेहा शारदा(Neha Marda)
टीवी शो बालिका वधू से नाम कमाने वालीं नेहा शारदा बिग बॉस में दिखने वाली हैं।
- अर्जुन बिजलानी(Arjun Bijlani)
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आ चुके अर्जुन बिजलानी भी बिग बॉस 15 में नजर आ सकते हैं।
- अमित टंडन(Amit Tandon)
एक मॉडल और सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर के रूप में भी पहचान बनाने वाले अमित टंडन बिग बॉस 15 में दिखेंगे।
- सना मकबूल (Sana Makbul)
खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके सना मकबूल भी बिग बॉस 15 में नजर आ सकती हैं।
- करण नाथ(Karan Nath)
अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले और ये दिल आशिकाना में दिख चुके करण नाथ भी बिग बॉस 15(Bigg Boss 15 Contestants List) में दिखने वाले हैं।
- घर ले आएं स्नेक प्लांट, सुंदरता बढ़ाने के साथ ही स्वस्थ रहने में भी करेगा मदद
- किचन काउंटर को ऑर्गेनाइज्ड रखना है बेहद आसान, बस अपनाएं ये साधारण से टिप्स
- दिव्या अग्रवाल(Divya Agarwal)
हमेशा सुर्खियां बटोरने वालीं दिव्या अग्रवाल को भी बिग बॉस में लेने की खबरें सामने आ रही हैं।