Bigg Boss 15 Audition: बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है। रूबीना दिलाईक इसकी विजेता बनी हैं। बीते 21 फरवरी को न केवल बिग बॉस की विजेता की घोषणा की गई, बल्कि साथ में बिग बॉस 15 के लिए भी शो के निर्माताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी।
सलमान खान ने की घोषणा
शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने बिग बॉस 14 के फिनाले के वक्त ही यह घोषणा कर दी है कि बिग बॉस 15 के लिए बहुत जल्द तैयारी शुरू होने जा रही है। इस तरह से एक बार फिर से ऐसा लग रहा है कि इस बार भी बिग बॉस के दरवाजे आम लोगों के लिए खुलने जा रहे हैं।
यहां हो रहे ऑडिशन
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो बिग बॉस में एक बार फिर से महा धमाल देखने के लिए मिल सकता है। वह इसलिए कि टीआरपी के मामले में बिग बॉस का हर सीजन एक नया रिकॉर्ड कायम करता ही जा रहा है। बिग बॉस 15 के ऑडिशन(Bigg Boss 15 Audition) Voot पर होने वाले हैं। इसके लिए फॉर्म भी जारी किया जा चुका है।
आमजनों को मिल सकता है मौका
इस तरह से यह उम्मीद की जा सकती है कि बिग बॉस 15 में आम लोग भी शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस 14 का खिताब टीवी अभिनेत्री रूबीना दिलाईक ने अपने नाम किया है। रुबीना के साथ टॉप 5 में राखी सावंत, निक्की तंबोली, अली गोनी और राहुल वैद्य भी पहुंचे थे। राखी सावंत ने इस दौरान 14 लाख रुपये ले लिए और बिग बॉस के घर को छोड़कर चली गईं। अली गोनी चौथे स्थान पर रहे और इस घर से वे बाहर हो गए। तीसरे नंबर पर इस शो में निक्की तंबोली रहीं।
यह भी पढ़े
- हिमांशी खुराना के सॉन्ग ‘सुरमा बोले’ ने मचाया धमाल, रिलीज होते ही मिले इतने व्यूज
- बिग बॉस फिनाले मैं दो मशहूर एक्टर आए साथ, देखिए उनकी मस्ती
राहुल वैद्य इस शो में दूसरे स्थान पर रहे। रूबीना दिलाईक पूरे सीजन में सलमान खान के निशाने पर जरूर रहीं, लेकिन अंत में बिग बॉस 14 की वे ही विजेता बनीं।