Arjun Gowda Turns Ambulance Driver: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से इस वक्त पूरा देश प्रभावित हो गया है। ऐसे में कई सेलिब्रिटीज भी लोगों की मदद के लिए और उन्हें जागरूक बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। कन्नड़ फिल्मों(Kannada Actor) के अभिनेता अर्जुन गौड़ा भी ऐसे ही सेलिब्रिटीज में से एक हैं। एम्बुलेंस ड्राइवर बनकर वे जरूरतमंदों की सहायता करने में जुटे हैं।
उपलब्ध करा रहे जरूरत की चीजें(Arjun Gowda Turns Ambulance Driver)
अर्जुन गौड़ा(Arjun Gowda) इन दिनों कोरोना संक्रमितों की मदद करने में जुटे हुए हैं। वे न केवल उन्हें जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि कोरोना मरीजों की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार में भी मदद पहुंचा रहे हैं। यह काम वे प्रोजेक्ट स्माइल ट्रस्ट के अंतर्गत कर रहे हैं। जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन भी पहुंचाने में वे जुटे हुए हैं
पहुंचा रहे श्मशान घाट तक
अर्जुन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वे लोगों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। जिन लोगों की कोरोना से मौत हो जा रही है, वे श्मशान घाट तक उनकी लाशों को पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। साथ ही उनका अंतिम संस्कार भी करवा रहे हैं।
यह भी पढ़े
- कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो, कोरोना वैक्सीन को लेकर कही यह बात
- टैलेंट की खान थे इरफान खान, इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर दे गए सूनापन
“जो बन सके, कर रहा हूं”
इस दक्षिण भारतीय अभिनेता का यह कहना है कि इस वक्त स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। ऐसे में किसी इंसान की धर्म या जाति से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। पूरे शहर भर में घूमकर जितना हो सके, मैं जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ हूं।