Akshay Kumar started Ram Setu shooting: बॉलीवुड(Bollywood) में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्मों का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। अक्षय कुमार इस साल फिल्मों में काफी व्यस्त भी रहने वाले हैं, क्योंकि उनके सामने एक के बाद एक फिल्म की लाइन लगी हुई है। फिल्म बच्चन पांडे(Bachchan Pandey) की शूटिंग उनकी पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द अपनी आगामी फिल्म राम सेतु(Ram Setu) की शूटिंग में वे व्यस्त होने जा रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन अभिषक शर्मा(Abhishek Sharma) कर रहे हैं। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी(Chandraprakash Dwivedi) हैं। अयोध्या में आगामी 18 मार्च को राम सेतु का मुहूर्त शॉट होने वाला है। ऐसे में इनके साथ अक्षय कुमार(Akshay Kumar) भी यहां पहुंचने वाले हैं।
मालदीव में हैं अक्षय कुमार
अभिषक शर्मा के मुताबिक मालदीव में इन दिनों अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वे जब वहां से लौटेंगे तो फिर जो पहले से उनकी फिल्मों की शूटिंग तय हो रखी है, वे उन्हें पूरा करेंगे। निर्देशक ने यह भी बताया कि फिल्म का अधिकतर हिस्सा मुंबई में ही शूट होने वाला है।
अक्षय कुमार का किरदार
अभिषेक शर्मा ने यह भी बताया है कि राम सेतु में अक्षय कुमार कैसे दिखने वाले हैं। उनके मुताबिक इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक पुरातत्वविद यानी कि एक आर्कियोलॉजिस्ट का होगा। इसके लिए उन्होंने देश-विदेश के कई पुरातत्वविदों को देखकर उनसे प्रेरणा ली है। ऐसे में उनका लुक एकदम अलग होगा। साथ ही उनका किरदार भी पहले की फिल्मों से एकदम जुदा होगा।
ये एक्ट्रेसेस भी आएंगी नजर
अक्षय कुमार के साथ राम सेतु में नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस भी आत्मनिर्भर और मजबूत महिलाओं की भूमिका में नजर आने वाली हैं, लेकिन वे कैसी दिखेंगी, इसके बारे में अब तक कुछ बताया नहीं गया है।
इसलिए किया अयोध्या का चयन
View this post on Instagram
राम सेतु के निर्देशक के आसार डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की सलाह को मानकर ही अयोध्या में मुहूर्त शॉट लिया जा रहा है। द्विवेदी के मुताबिक भगवान राम की जन्मभूमि से आशीर्वाद प्राप्त करके और यहीं से मुहूर्त शॉट लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू करने से बेहतर और क्या हो सकता है। फिल्म को इससे एक पवित्र आधार मिल जाएगा।
- बेबी बंप के साथ नजर आई शहनाज़ कौर गिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
- आलिया भट्ट कर रहीं हैं रणबीर कपूर को मिस, दिया इस तरह सबूत
देश की सांस्कृतिक सुंदरता को दिखाएगी फिल्म
प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने फिल्म के सेट पर हर तरह के सुरक्षा मानकों का पालन किये जाने की बात कही हैं। विक्रम के अनुसार यह फिल्म तर्क और विज्ञान की कसौटी पर देश की धरोहर को सांस्कृतिक सुंदरता के हिसाब से दिखाएगी, जिससे कि युवाओं को भी अपनी धरोहर पर गर्व करने का मौका मिलेगा।