फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की रिलीज के बाद से फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग से लेकर उनके एटीट्यूड और स्टाइल के खूब चर्चे हो रहे हैं. खासकर उनका सिग्नेचर हैंड स्टेप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैंस ने उन्हें कॉपी करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो चैलेंज शुरू हुए, जिसमें यूजर्स ने अल्लू अर्जुन के हैंड जेस्चर को कॉपी किया. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अल्लू अर्जुन का यह हैंड जेस्चर(Hand Gesture) नया नहीं है. इससे पहले भी किसी ने ये स्टेप किया था. और अब इसका ओरिजनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शहनाज की कॉपी?(Allu Arjun Signature Hand Gesture In Pushpa Inspired By Shehnaaz Gill)
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज बिग बॉस के घर में खड़ी हैं. शहनाज के सामने कोई बैठा है और वह अपनी ठोढ़ी के नीचे हाथ फहरा रही हैं. शहनाज के फैन्स इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि फ़िल्म पुष्पा के आने से पहले ही शहनाज ने इस हैंड स्टेप को 2019 में ईजाद कर दिया था. शहनाज गिल हाल ही में बिग बॉस 15 के फिनाले में पहुंची थीं. उन्होंने यहां सलमान खान के साथ काफी मस्ती की. साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को भी इस मौके पर याद किया.
- अमिताभ ने बेचा अपने माता पिता का घर ‘सोपान’, जानिए कितने की है ये प्रॉपर्टी
- एमएस धोनी शुरू करने जा रहे हैं अपनी नई पारी, महादेव के गेटअप में शेयर किया अपना टीजर