Amitabh Bachchan Leases his Property Adjacent to Jalsa residence to SBI: अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के ठीक बगल में मौजूद प्रॉपर्टी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लीज पर दी है। यह प्रॉपर्टी जुहू विले पार्ले डिपार्टमेंट में है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी इसी प्रॉपर्टी को उन्होंने सिटी बैंक को लीज पर दे रखा था। सिटीबैंक कई सालों तक इस प्रॉपर्टी पर बना रहा था। लेकिन जून 2019 में लीज एक्सपायर होने के बाद सिटी बैंक ने प्रॉपर्टी खाली कर दी थी।
मार्केट रेट से कहीं ज्यादा है किराया(Amitabh Bachchan Leases his Property Adjacent to Jalsa residence to SBI)
अमिताभ बच्चन की यह प्रॉपर्टी ग्राउंड फ्लोर पर है जिसका एरिया 3150 स्क्वैयर फीट है। अमिताभ अपनी इस प्रॉपर्टी का प्रति स्क्वैयर फीट किराया 600 रुपये ले रहे हैं। जो कि उस एरिया के मार्केट रेट से कहीं ज्यादा है। फिलहाल इस इलाके का करंट लीज रेंट 400 से 500 रुपये प्रति स्क्वैयर फीट है। हालांकि प्रॉपर्टी डीलिंग के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्रॉपर्टी के लिए ये किराया सही है। एक तो यह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी है और साथ ही यह जुहू का कॉर्नर प्रॉमिनेंट स्पॉट है। ऐसे में यहां इतना किराया लेना सही है।
लाखों में है किराया
अमिताभ ने ये प्रॉपर्टी एसबीआई को 15 साल के लिए लीज पर दी है। जिसके लिए उन्हें हर महीने करीब 18.90 लाख रुपये रेंट के तौर पर मिलेंगे। रियल स्टेट डेटा ऐनालिटिक्स ऐंड रिसर्च फर्म Zapkey.com से मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, लीज के कागज बीते महीने 28 सितंबर को रजिस्टर्ड हुए थे। इस डील में 30,86,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के साथ 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान हुआ है।
- एक महीने के ब्रेक के बाद शहनाज लौटी काम पर, दिलजीत ने शेयर की वीडियो
- थ्रो बैक रोमांटिक पिक्चर शेयर कर सुहाना ने किया गौरी खान को बर्थडे विश
हर 5 साल में बढ़ेगा 25 प्रतिशत किराया
Amitabh Bachchan Leases his Property Adjacent to Jalsa residence to SBI: डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक 3150 स्क्वैयर फीट के इस ग्राउंड फ्लोर को 15 साल के लिए लीज पर दिया है। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2.26 करोड़ रुपये अमिताभ को दिये हैं जो कि करीब 12 महीने का किराया है। हर 5 साल में 25 प्रतिशत किराया बढ़ जाएगा। शुरुआती पांच सालों में बैंक को 18,90,000 रुपये हर महीने अमिताभ को देने होंगे। अगले 5 साल के लिए किराया 23,62,500 और आखिरी के पांच साल में बैंक को 29,53,125 रुपये देने होंगे।