Amitabh Bachchan on Kolkata International Film Festival: कल अमिताभ बच्चन कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस फिल्म फेस्टिवल में उनके अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान, वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अभिनेत्री रानी मुखर्जी, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और वेस्ट बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी शामिल थे। इस दौरान अमिताभ को एक स्पीच भी देना था। अपने स्पीच में अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में सेंसरशिप के इतिहास का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि मेरे इस बात से मंच पर मेरे सहयोगी सहमत होंगे, कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।
अमिताभ ने सत्यजीत रे की फिल्म से की आज के हालात की तुल
अपने संबोधन में अमिताभ बच्चन ने आज के समय की तुलना सत्यजीत रे की 1990 की फिल्म “गणशत्रु” के नायक से की। अमिताभ ने कहा, “सत्यजीत रे की बाद की फिल्मों में से एक, “गणशत्रु” को इस बात के संकेत के रूप में लिया जा सकता है कि रे ने वर्तमान समय में कैसी प्रतिक्रिया दी होगी। इस फिल्म में, राज्य और स्थानीय मंदिर दोनों द्वारा दबाए गए जल प्रदूषण के कारण पीलिया की महामारी के बारे में, डॉ अशोक गुप्ता (नायक) लोगों के दुश्मन बन जाते हैं, और वे न्याय पाने के लिए लड़ते हैं,”
- कंगना ने सोशल मीडिया पर बहन रंगोली चंदेल के ऊपर हुए एसिड अटैक के ऊपर लिखा पोस्ट
- इस फ्रेंच गाने की कॉपी है पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग? सोशल मीडिया पर लोग कर रहे दावा