Amitabh Bachchan Reveals How He Quit Smoking, Drinking: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने लाइफ स्टाइल में बहुत सी अच्छी चीज़ों को फॉलो करते हैं और इन्हीं चीज़ों में से एक है ब्लॉग राइटिंग। अमिताभ बच्चन रेगुलर ब्लॉग राइटिंग करते हैं और इन ब्लॉग्स पर वो समाज सुधारक व अपनी जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं को साझा करते हैं। अमिताभ बच्चन ने रविवार के दिन अपने ब्लॉग के माध्यम से बताया कि उन्होंने शराब पीने की शुरुआत कैसे और कब की ? आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा लिखे गए रविवार के ब्लॉग के बारे में बताएँगे।
सिगरेट और शराब के नशे को लेकर क्या बोला महानायक अमिताभ बच्चन ने(Amitabh Bachchan Reveals How He Quit Smoking, Drinking)
पहली बात शराब पीने की घटना को लेकर क्या बोले बिग बी
रविवार के दिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि – “प्रैक्टिकल शब्द सुनते ही स्कूल की याद आ जाती है, वहां इस शब्द को साइंस लैब में होने वाले प्रैक्टिकल के लिए किया जाता था। एलिमेंट्स को मिलाना, रखे हुए सभी गैजेटों के साथ खेलना इसी तरह से कॉलेज लाइफ जारी थी। जिस दिन हमारे ग्रेजुएशन का आखिरी पेपर था, उस दिन कॉलेज के दोस्तों के साथ मैंने लैब में प्रयोग के लिए रखी हुई प्योर अलोकोहॉल के साथ सेलिब्रेट किया, सिर्फ एक एक्सपीरियंस के तौर पर। अलोकोहॉल के सेवन के बाद हमारी सेहत में बिगाड़ हुआ और हमें यह बात समझ में आ गयी कि जीवन में अल्कोहॉल का प्रभाव पड़ता है।”
ये वो पहला मौका था जब महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार शराब का सेवन किया था। जब वो कलकत्ता में जॉब करते थे, उस दौरान वो खुद को ‘सोशल ड्रिंकर’ कहकर संबोधित करते थे।
शराब और सिगरेट छोड़ने के फैसले पर क्या बोले महानायक अमिताभ बच्चन
शराब और सिगरेट छोड़ने के फैसले को लेकर अमिताभ बोला कि – “मैं ये नहीं कहूंगा की मैंने शराब नहीं पी, हालांकि की साल पहले इसे छोड़ने का संकल्प मैंने जानबूझकर नहीं लिया था। वो मेरी पर्सनल चॉइस थी, वही मेरा आचरण था, जी मैं नहीं पीता मगर इस बात को अनाउंस करने की क्या जरूरत !
यही चीज़ सिगरेट को लेकर भी हुई, कोलकाता के दिनों मन जब मैं फ्री था तो मैं सिगरेट का अत्यधिक सेवन करता था और फिर अचानक से इसे भी छोड़ने का फैसला कर लिया और इसे छोड़ने का तरीका भी काफी सिंपल है। पीने के बीच में शराब की गिलास को छोड़ दीजिए और सिगरेट को होठों से दबा कर क्रश कर दीजिए, दोनों काम एक साथ ही पूरे हो जायेंगे। ये इन चीज़ों की लत को दूर करने के लिए उत्तम तरीका है। पार्ट टाइम में भी इन चीज़ों का इस्तेमाल न करिये, जब एक बार किसी चीज़ को छोड़ दिए तो छोड़ दिए और अपने मन के अंदर संकल्प ले लीजिये की अब इसे दोबारा नहीं करना है। “
इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने कुछ हफ़्तों के आराम के बाद अपनी आगामी फिल्म Project K की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, Project K के अलावा अमिताभ बच्चन, “गणपत”, ‘सेक्शन 84″ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।