Bhuj The Pride of India Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का उनके फैंस को लंबे अरसे से इंतजार है। आखिरकार ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही इसे खूब पसंद किया जा रहा है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अजय देवगन द्वारा खुद से इस ट्रेलर को अपने फैंस के साथ शेयर किया गया है।
ये भी आएंगी नजर
गौरतलब है कि ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में इन दोनों की भी दमदार एक्टिंग देखने के लिए मिल रही है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है और इस फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी देखने के लिए मिलने वाली है।
इस दिन रिलीज होगी मूवी(Bhuj The Pride of India Trailer Out)
फिल्म के रिलीज होने में अब लगभग एक माह का वक्त बचा हुआ है। यह फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन की भूमिका बेहद दमदार तो दिख ही रही है, साथ में संजय दत्त की भी भूमिका को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।
- दिलीप कुमार के निधन से बेहद दुखी है धर्मेंद्र, ट्विटर पर बयां किया दर्द
- रिलीज हुआ ‘फिलहाल 2’: फिर टूटेंगे लाखों दिल, बेहद इमोशनल है फिलहाल 2
सुपरहिट साबित होने की संभावना
फिल्म के ट्रेलर पर लोग प्रतिक्रिया देकर यह बता रहे हैं कि यह फिल्म रिलीज होने के बाद सुपरहिट साबित होने वाली है। अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का दूसरा ट्रेलर
अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री और बढ़ गई है। ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि किस तरीके से पाकिस्तान भुज एयर बेस पर हमला करने के लिए आगे बढ़ता है और किस तरह से भारतीय जांबाज़ डटकर पाकिस्तान को जवाब देते हैं। ट्रेलर में अजय देवगन का एक यह डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है कि तू हमारी औकात का अंदाजा क्या लगाएगा। हम तो उस छत्रपति वीर शिवाजी के सपूत हैं, जिन्होंने मुगलों को घुटनों पर ला दिया था और खून से मातृभूमि का तिलक किया था।