Bobby Deol Elder Son Aryaman Deol Relationship: देओल परिवार ने बीते सालों में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता धर्मेंद्र के पद चिन्हों पर चल कर सनी देओल, बॉबी देओल और उनके कज़िन अभय देओल ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया। इसके बाद अब देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कमर कस चुकी है। सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं और अब जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म ‘वेल्ले’ आने वाली है।
पहली बार कैमरे के सामने आए आर्यमान देओल
हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल के बड़े बेटे आर्यमान अपने पिता के साथ स्पॉट(Bobby Deol Elder Son Aryaman Deol Relationship) किए गए। खास बात यह है कि 20 साल के आर्यमान बॉलीवुड कि चमक-धमक से दूर रहते हैं। वे इससे पहले कभी मीडिया के सामने नहीं आए है। यह पहली बार है जब वे मीडिया के कैमरों में कैद किए गए। इस मौके पर ब्लैक टी-शर्ट पहने पिता-पुत्र की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग आर्यमान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
बीच में खबरें थीं कि आर्यमान को कई फिल्मों के ऑफर्स मिले थे, लेकिन बॉबी देओल ने उन्हें फिलहाल पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी है। हो सकता है पढ़ाई पूरी करने के बाद वे भी बाकी देओल फैमिली की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाते दिखें।
- कंगना ने अपनी माँ को दी जन्मदिन की बधाई, स्पेशल नोट लिखकर कहा थैंक यू मां
- शहनाज गिल के वीडियो पर कमेंट करना आसिम रियाज को पड़ा भारी, फैन्स ने जमकर लताड़ा
बात करें देओल परिवार के फिल्मी करियर की तो जहां धर्मेंद्र इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं सनी देओल फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। बॉबी देओल की मशहूर वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीसरे भाग की तैयारी चल रही है और करण देओल की फिल्म ‘वेल्ले’ आने वाली है। इसके अलावा ये सभी अभिनेता जल्द ही फिल्म ‘अपने 2’ में एकसाथ कम करते भी दिखाई देंगे।