Bobby Deol reveals when his son will join Bollywood: बॉबी देओल बीच में कुछ समय के लिए पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। हालांकि एनिमल मूवी से उन्होंने बॉलीवुड में दोबारा एंट्री की और इस फिल्म में शानदार अभिनय के बाद इन्होंने खूब तारीफ़ें और सुर्खियां बटोरी थी। एनिमल मूवी के बाद अब सुनने में आ रहा है कि, ये अब जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स में अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। अब इनके समर्थक इन्हें निगेटिव रोल में देखने के लिए उत्सुक हैं।
इसी बीच यह खबर भी सुनने में आ रही हैं कि, बॉबी देओल के बेटे आर्यमान भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में डेब्यू करने की तैयरी में पूरी तरह से लगे हुए हैं। इस खबर को सुनने के बाद देओल परिवार के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं कि, परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक और अभिनेता डेब्यू कर रहा है।
बॉबी देओल के बेटे कब करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू?(Bobby Deol reveals when his son will join Bollywood)
हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल ने खुद खुलासा किया है कि, उनके बेटे यानि आर्यमान बहुत जल्द ही बॉलीबड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि, मेरा बेटा जल्द से जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करना चाहता है। वो अपने दादा को अपना रोल मॉडल मानता है और उन्हीं की तरह इस इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहता है। हालांकि यह राह इतनी आसान नहीं होगी जितना वो सोच रहा है।
बॉबी देओल ने अपने बेटे के बारे क्या कहा
मेरे दोनों बेटे हिन्दी सिनेमा का हिस्सा बनना चाहते है। उन्होंने ने यह भी बताया की मेरी यह इच्छा है कि, वो दोनों अपने देश की संस्कृति और विचारो की जड़ों से हमेशा ही जुड़े रहें। बॉबी ने कहा कि, अगर इस क्षेत्र में लंबे समय तक टिकना है तो अपने जड़ों को मजबूत करना पड़ेगा और खुद को समय के साथ बेहतर बनाने की कोशिश करना है।
बॉबी देओल ने बताया संघर्ष करना जरूरी है
बॉबी देओल ने बताया की भले ही वो मेरे बेटे हैं, लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया में आने के लिए कठिन परिश्रम व संघर्ष करना होगा। इससे उन्हे इस बात का एहसास होगा की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना कितना मुश्किल है। इसी के साथ उन्हें यह भी पता चलेगा कि यहाँ पर किन-किन कठिन परास्थितियों का सामना करना पड़ता है। मैं एक पिता और कोच के तौर पर उन्हें समय-समय पर गाइड करते रहूँगा और उन्हें अपनी पहचान खुद ही बनानी पड़ेगी उसमें मेरा किसी भी प्रकार का कोई योगदान नहीं रहेगा।
- पिता बॉबी ने जाहिर किया कि उनके बेटे बनें एक्टर, लेकिन रहें लाइमलाइट से पूरी तरह दूर
- इतने सालों तक फिल्मों में काम न मिलने के बावजूद भी करोड़ों की कमाई करते हैं बॉबी देओल