Bobby Deol Workout Video: अभिनेता बॉबी देओल पिछले काफी समय से जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। 52 साल के बॉबी का ट्रांसफॉर्मेशन देख अच्छे-अच्छे हैरान है। इन दिनों बॉबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ आपने फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बॉबी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया जिसमें वे जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं और धांसू मसल्स बना रहे हैं। उनके इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने कमेन्ट में उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे और उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को भी सराहा।
देखें बॉबी की इंस्टा पोस्ट(Bobby Deol Workout Video)
बॉबी देओल ने अपनी इस जिम वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “काम जारी है”। इससे यह तो साफ हो गया है कि वे बहुत जल्द कुछ नया लेकर या रहे हैं, लेकिन क्या इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
बॉबी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कई सेलेब्स भी इस पर कमेन्ट कर रहे हैं। अर्जुन रामपाल ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या बात है। जय बजरंग बली‘। जबकि साकिब सलीम ने लिखा, ‘रॉकस्टार‘। वहीं अध्ययन सुमन ने लिखा, ‘शानदार‘।
करियर की बात करें तो बॉबी आखिरी बार एमएक्स प्लेयर की वेबसीरीज ‘आश्रम 2’ में दिखाई दिए थे। जल्द ही वे ‘पेंटहाउस’ और ‘लव हॉस्टल’ में भी नजर आएंगे। साथ ही वे अपने पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ फिल्म ‘अपने 2’ में भी जल्द ही नजर आने वाले हैं।।