Dhaakad girl Kangana Ranaut in Varanasi: बॉलीवुड अभिनेत्रि कंगना रनौत और अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी टीम के साथ फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे। बता दें कि धाकड़ फिल्म की पूरी टीम शाम 4:00 बजे के करीब विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंची। जहां से उन लोगों ने विश्वनाथ कॉरिडोर को देखते हुए विधि विधान से बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। इसी के साथ धाकड़ की टीम गंगा आरती में भी शामिल हुई।
टीम धाकड़ ने की मीडिया से बात
टीम धाकड़ दर्शन के बाद मीडिया से रूबरू हुए। जहां दोनों एक्टर्स ने फिल्म को लेकर अपने अपने बयान दिए। कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘मैं अपनी फिल्म मणिकर्णिका के लिए भी काशी के मणिकर्णिका घाट पर आई थी, और हमारी फ़िल्म का गाना धाकड़, फ़िल्म के एक ऐसे कैरेक्टर पर फिल्माया गया है जिसका पुनर्जन्म होता है, और खास बात ये है कि इस किरदार को लॉन्च हमने फ़िल्म में काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया है। इसलिए हम काशी आए अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए और हमने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए।
तो वहीं इसमें अर्जुन रामपाल कहते हैं, पहली बार यहां आया हूं, हमेशा से ही यहां आने की चाहत है। मैं क्या ही कहूं। मुझे यहां से घाट में बनी ये माला भी गिफ्ट में मिली है। मैं हमेशा इस माला को पहने रखूंगा। मैं शिव का बहुत बड़ा भगत हूं। मैं अपनी फैमिली को लेकर यहां भी आऊंगा और ज्यादा समय बिताऊंगा। बहुत अच्छी दुर्भाग्य है हमारी, हमें ये मौका मिला। मैंने पहली बार ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ये अनुभव कमाल का रहा।
टीम के साथ कंगना की बहन भी पहुंची वाराणसी
हालांकि एक्टर्स का ये भी कहना ही कि फिल्म धाकड़ के गाने में फिर से जिंदा होने की कहानी है। लिहाजा, इस गाने को बनारस के मणिकर्णिका घाट पर रिलीज किया गया। ये फिल्म 20 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म के प्रमोशन में टीम के अलावा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ कंगना की बहन भी उनके साथ शामिल थीं। इस मौके पर सभी कलाकारों ने मां गंगा का पूजन-अर्चन भी किया।
- कंगना रनौत ने इस हैंडसम को सरेआम किया Kiss, Viral Video में दिख रही है कैमिसट्री
- फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पहुंची कंगना रनौत