Dharmendra Best Dialogue In Hindi: अभिनेता धर्मेन्द्र जिनका पूरा नाम है ‘धरम सिंह देओल’ और जिन्हे प्यार से सब ‘धरम पाजी’ बुलाया करते हैं, अब लगभग 85 वर्ष के हो गए हैं। उनके एक्शन सीन्स के कारण बॉलीवुड में उन्हें ‘हीमैन’ के नाम से भी जाना जाता है। वे किसी अच्छी पुरानी शराब जैसे हैं जो उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं। वे आज भी अपनी उम्र के लोगों की तुलना में ज्यादा यंग और एक्टिव रहते हैं। 60, 70 और 80 के दशक में धर्मेंद्र लेडीज चार्मर हुआ करते थे और उनकी फ़ीमेल फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है।
धर्मेंद्र हमेशा से ही अपने विटी ह्यूमर से लोगों को गुदगुदाते आए हैं, फिर चाहे वह फिल्मों में हो या असल जिंदगी में। देखा जाए तो हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अतुलनीय है। वे अपना हर एक कैरेक्टर इतनी संजीदगी से निभाते थे कि थिएटर के अंदर से तालियों की गड़गड़ाहट दूर तक सुनाई देती थी। उनके द्वारा निभाए गए किरदार दशकों तक युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।
फिल्मों में निभाए गए उनके किरदार जितने फेमस हुए उतने ही फेमस हुए उनके डायलॉग्स जो आज भी लोगों को मुंह जुबानी याद हैं और अक्सर लोग उन्हें दोहराते नजर आते हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही डायलॉग जो रहे सदाबहार।
धर्मेन्द्र के सदाबहार डायलॉग(Dharmendra Best Dialogue In Hindi)
- बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना (शोले)
- हम काम सिर्फ पैसों के लिए करते हैं (शोले)
- वैन आई डैड, पुलिस कमिंग.. पुलिस कमिंग, बुढ़िया गोइंग जेल.. इन जेल, बुढ़िया चक्की पीसींग, पीसींग एंड पीसींग (शोले)
- मौसी भी तैयार.. बसंती भी तैयार.. इसलिए मरना कैंसिल (शोले)
- तुम अगर एक मारोगे तो हम चार मारेंगे (शोले)
- एक-एक को चुन-चुन के मरूँगा, चुन-चुन के (शोले)
- कुत्ते कमीने मैं तेरा खून पी जाऊंगा (लोहा)
यह भी पढ़े