Dharmendra Deol Biography In Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब इस दिग्गज को गुमनामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ा था। लेकिन धर्मेन्द्र ने कभी भी हार नहीं मानी और आज वो शोहरत की उस बुलंदी पर काबिज हैं जिसके बारे में हर कोई सोच नहीं सकता है, फिल्मों से लेकर राजनीति तक धर्मेन्द्र ने जिस भी काम में हाथ डाला उन्हें सफलता ही मिली और उनकी यह सफलता कभी भी उनके सर चढ़कर नहीं बोली है।
प्रारम्भिक जीवन(Dharmendra Deol Biography In Hindi)
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पिता किशन सिंह देओल और माता सतवंत कौर के घर लुधियाना पंजाब में हुआ था, इनके पिता एक स्कूल टीचर तो वहीं माता एक सामान्य गृहणी थीं। धर्मेन्द्र से हायर सेकंड्री तक पढ़ाई की है और इनकी पूरी पढ़ाई लुधियाना पंजाब से ही हुई है।
निजी जीवन
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं पहली शादी इन्होने सन 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर के साथ की थी और इस शादी से उन्हें 2 बेटे और 2 बेटियां भी हैं। बेटे सनी और बॉबी देओल तो वहीं बेटियों के नाम विजयेता और अजीता देओल है। वहीं बात करें दूसरी शादी की तो धर्मेंद्र ने दूसरी शादी साल 1980 में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी से की है और इस शादी से भी इन्हें दो बेटियां हैं और बेटियों के नाम ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
फ़िल्मी करियर(Dharmendra Deol Career In Hindi)
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र देओल का फ़िल्मी सफर साल 1960 में निर्देशक हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से हुई और इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलता रहा। मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज अभिनेता ने अपने अभी तक के फ़िल्मी करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। बात करें इनके जीवन की सफल फिल्मों की तो उसमें शोले, धरम-वीर, सीता और गीता, यादों की बारात, अनपढ़ जैसी अनगिनत सुपर डुपर हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं।
कुल नेटवर्थ(Dharmendra Deol Net Worth In Hindi)
अगर बात करें दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के कुल नेटवर्थ की तो इन्होने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 51 रुपए से की थी और आज इनकी संपत्ति करोड़ो में है। मिडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इनके पास मौजूदा समय में 450 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति है और इस सम्पत्ति में लगातार इजाफा होता जा रहा है। धर्मेंद्र ने देश के कई कोनों में रियल स्टेट प्रॉपर्टी में निवेश किया हुआ है और इसके अलावा इनके पास कई आलिशान गाड़ियों का भी जखीरा मौजूद है।
राजनितिक जीवन
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र फिल्मों के साथ साथ राजनितिक जीवन में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं और इन्होने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद साल 2004 में इन्होने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बीकानेर से चुनाव लड़ा और ये देश की संसद में भी गए, हालांकि सांसद बनने के बाद सत्र में उपस्थित न होने की वजह से इन्हे कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और कई बार ये राजनितिक बयानबाज़ी की वजह से भी निशाने में रहे हैं.
- इस एक्ट्रेस को धर्मेंद्र ने बताया अपना बड़ा फैन, शेयर की यह खास तस्वीर
- धर्मेंद्र ने शेयर किया जले हुए स्टूडियो का वीडियो, इस वजह से हुए भावुक
अवार्ड्स
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को फिल्मों में उत्कृष्ट अभिनय करने की वजह से कई बार बेस्ट अभिनेता के अवार्ड से सम्मानित किया गया है और इसके अलावा इन्हें ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से भी सम्मानित किया गया है। कला के क्षेत्र में शानदार काम करने की वजह से भारत सरकार की तरफ से धर्मेंद्र को ‘पद्म श्री’ और ‘पद्म भूषण’ से भी सम्मानित किया जा चुका है.