Dharmendra Said Dancing Is Not A Man’s Job: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्मों में ऐसा काम करके दिखाया है कि हमेशा के लिए उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में अमर हो गया है। धर्मेंद्र एक मंझे हुए अभिनेता जरूर हैं, लेकिन धर्मेंद्र ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि डांस नहीं कर पाना उनकी सबसे बड़ी कमी रही है। यहां तक कि हेमा मालिनी ने भी इसके बारे में एक बार बताया था।
करते थे कम डांस वाली फिल्में(Dharmendra Said Dancing Is Not A Man’s Job)
एक बार धर्मेंद्र(Dharmendra) ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि वे वैसी ही फिल्मों में करते थे, जिनमें डांस ज्यादा नहीं होता था। इतना ही नहीं, फिल्म के निर्देशक से वे बता देते थे कि गाने में डांस उनका खुद का होगा। धर्मेंद्र ने बताया कि जो डांस स्टेप्स वे एक बार कर लेते थे, दोबारा वे खुद उसे रिपीट नहीं कर पाते थे।
नहीं सीख पाए डांस
धर्मेंद्र ने डांस सीखने की कोशिश भी की थी। इसके लिए उन्होंने एक ट्रेनर भी रखा था, मगर इसके बावजूद धर्मेंद्र डांस सीख नहीं पाए। इसलिए उनकी सभी फिल्मों में डांस उनका खुद का रहा है। हेमा मालिनी(Hema Malini) भी कह चुकी हैं कि गाने की शूटिंग करने के लिए धर्मेंद्र जल्दी तैयार नहीं होते थे और इसकी शूटिंग में बहुत वक्त लग जाता था।
यह भी पढ़े
- कंगना के साथ काम करने को लेकर आया सवाल, तो हंसल मेहता ने दिया यह जवाब
- देओल फैमिली से बॉलीवुड में हो रही एक और शख्स की एंट्री, धर्मेंद्र ने यूं किया स्वागत
- वहीदा रहमान ने धर्मेंद्र पर लगाया यह आरोप, एक्टर बोले- ऐसे इल्जाम तो हमेशा लगते हैं
डांस को लेकर कहा था
डांस को लेकर धर्मेंद्र ने यह भी कहा था कि डांस करना मर्दों का काम नहीं है।(Dharmendra Said Dancing Is Not A Man’s Job) उन्हें तो खिलंदड़ होना चाहिए। धर्मेंद्र ने कहा था कि मर्दों को नाचना-गाना शोभा नहीं देता। उन्हें तो मर्द की तरह ही रहना चाहिए