Dharmendra was upset with Hrishikesh Mukherjee: सिनेमा जगत की बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जो सदाबहार हैं और अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्में रह चुकी हैं। इन फिल्मों ने कुछ ऐसे मुकाम हासिल किए की आज भी इनके डायलॉग और कहानी लोगों को मुंहजुबानी याद हैं। ऐसी ही एक बेमिसाल फिल्म थी ‘आनंद’(Anand) , जिसमें अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) व राजेश खन्ना(Rajesh Khanna) की शानदार अदायगी ने कुछ ऐसा समा बांधा था जिसे लोग आज तक भुला नहीं पाए। लेकिन एक ऐसा समय भी था जब बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेन्द्र इस फिल्म में काम करने को बेहद बेताब थे।
क्या था पूरा वाक्या?
दरअसल, एक बार जब धर्मेन्द्र(Dharmendra) सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बन कर पहुंचे थे तो उन्होनें इस फिल्म की मेकिंग के समय का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया, “ऋषिकेश ने मुझे ‘आनंद’ की कहानी सुनाई थी। वे इस फिल्म में मुझे कास्ट करने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर उन्होंने मेरी जगह राजेश खन्ना को ले लिया। जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने एक रात नशे की हालत में ऋषि दा को फोन लगाया और कहा कि यह फिल्म आप मुझे देने वाले थे, कहानी भी सुनाई थी फिर यह फिल्म उन्हें क्यों दे दी? उधर से आवाज आई ‘सो जाओ धरम, सुबह बात करेंगें। वे हर बार फोन रख देते थे और मैं बार-बार फोन करता रहता था।”
- बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, एक्स वाइफ भी हुई फिदा
- फैन ने बना डाला कंगना का ऐसा वीडियो, एक्ट्रेस ने शेयर करके लिखी यह बात
बता दें कि यह फिल्म 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी और इसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्टोरी, जैसे कई फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे।