When Dharmendra’s first wife Prakash Kaur was in pain: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के लिए जितने चर्चित रहे हैं, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है। शादीशुदा होते हुए भी जब वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस हेमामालिनी को अपना दिल दे बैठे तब उस दौर में खबरों का बाजार गर्म हो गया था। अब उनकी पहली पत्नी ने अपना दर्द जाहिर किया है।
जब शादीशुदा धर्मेंद्र को हुआ प्यार
धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से किया था। फिल्मों में काम करते हुए उनकी नजरें हेमामालिनी से टकराई। फ़िल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में साथ काम करते हुए हेमा और धर्मेंद्र का प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों ने साथ में करीब 25 फिल्मों की। इसके बाद दोनों ने ही शादी का फैसला ले लिया। पर धर्मेंद्र पहले से शादी शुदा थे, और इस वजह से ही हेमा मालिनी का परिवार इस रिश्ते के विरुद्ध था।
दो शादियों के लिए किया इस्लाम कबूल
धर्मेंद्र ने अपनी पहली शादी साल 1953 मे प्रकाश कौर के साथ की थी। ये उनके करियर का शुरुआती दौर था। इस शादी से उनके चार बच्चे हुए जिनका नाम सनी, बॉबी, अजेता, और विजेता है। धर्मेंद्र हेमा से शादी भी करना चाहते थे ओर अपनी पहली पत्नी को छोड़ना भी नही चाहते थे। लेकिन हिन्दू धर्म में दो शादियां वैध नहीं हैं इसलिए उन्होंने इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया। उन्होंने अपना नाम बदल कर दिलबर खान रखा था। उसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की थी।
हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र ने रखी थी शर्त
धर्मेंद्र ने दूसरी शादी से पहले हेमा से शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद अपनी पहली पत्नी और बच्चों का साथ नही छोड़ेंगे, और हेमा ने उनकी यह शर्त मान ली थी। हालांकि धर्मेंद्र तो ये चाहते थे कि हेमा और प्रकाश साथ रहें पर वो दोनों ही इसके खिलाफ थे। सनी और बॉबी तो इस शादी से इतने नाराज थे कि दोनों हेमा से लड़ने तक चले गए थे।
पहली पत्नी ने साध ली थी चुप्पी
पहली पत्नी के होते हुए धर्मेंद्र की दूसरी शादी की खबर से इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था। हालांकि तब उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने चुप्पी साध ली थी। करीब एक साल बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने धर्मेंद्र को लेकर कहा कि “ वह पहले और आखरी इंसान हैं जिनसे मैने प्यार किया। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मैं उन्हें दोष दूं या अपनी किस्मत को? लेकिन मैं उनपर हमेशा भरोसा करती रहूंगी। आखिर वो मेरे बच्चों के पिता हैं।”
- अभिनेता धर्मेंद्र ने भारत की किस जगह को बताया अजूबा?
- मनाली में माँ और पिता के साथ नजर आए अभिनेता सनी देओल
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंटरव्यू के दौरान प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी के बारे में बात की और कहा, “एक औरत होने के नए मैंने हेमा के बारे में सोचा था पर हेमा को भी एक बार मेरे बारे में सोचना चाहिए था। लेकिन अब मैं अपने लिए खड़ी हो रही हूँ, और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है। जहां भी मुझे जरूरत पड़ेगी वहां मेरे पति मुझे संभालने जरूर आयेंगे। वह हर दिन मेरे घर आते हैं और बच्चों के साथ समय बिताते हैं। मैं यह नहीं कहती कि वो मेरे लिए घर आते हैं। मगर वो मेरे घर आते हैं यही बड़ी बात है।