Dharmendra’s Grandson Karan Deol Relation With Hema Malini: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के पोते करण देओल, जिन्होंने अपने दादा और अपने पिता सनी देओल की तरह बॉलीवुड में अपने कदम रख दिए हैं, उन्होंने कहा है कि हेमा मालिनी की उन्होंने कुछ ही फिल्में देखी हैं, लेकिन उन्हें यह लगता है कि वे एक शानदार अभिनेत्री हैं।
शानदार और सम्मानजनक कॅरियर(Dharmendra’s Grandson Karan Deol Relation With Hema Malini)
करण देओल ने कहा कि शुरू से अंत तक उनका कैरियर शानदार और सम्मानजनक रहा है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शोले, दिल्लगी, राजा रानी, सीता और गीता, द बर्निंग ट्रेन, दिल का हीरा, जुगनू, दो दिशाएं और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में साथ में काम किया था।
बॉलीवुड में रखे कदम
करण देओल(Karan Deol) ने 2019 में सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्म पल पल दिल के पास से एक अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था और धर्मेंद्र इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। धर्मेंद्र(Dharmendra) और सनी देओल के साथ करण अब अगली फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे। इस तरह से देओल परिवार की तीन पीढ़ियां इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी।
यह भी पढ़े
- बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स में छा गई प्रियंका-निक की जोड़ी, देखें दिलकश तस्वीरें
- पीएम मोदी के भावुक होने पर उड़ाया मजाक, तो कंगना ने यूं लगाई लताड़
हेमा मालिनी से हुई थी शादी
गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी(Hema Malini) से 1979 में शादी की थी। इन दोनों की ईशा और आहना देओल नाम की दो बेटियां हैं। उनसे पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उन्हें चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजयता और अजीता हुई थीं। हेमा मालिनी से शादी तो धर्मेंद्र ने कर ली थी, मगर प्रकाश कौर से उन्हें तलाक नहीं मिला था।