Gadar 2 Teaser Release In Hindi: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म “ग़दर 2” का ऑफिशियल टीज़र आज रिलीज कर दिया गया है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म का टीज़र बेहद ही दमदार नजर आ रहा है। टीज़र को देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफ हद तक बढ़ गयी है। इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था और फिल्म में सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी को भी खूब सराहा गया था।
टीजर हुआ रिलीज(Gadar 2 Teaser Release In Hindi)
‘गदर 2’ के टीजर के शुरुआत एक महिला के डायलॉग के साथ होती है और जिसके अंदर वह कहती है कि दामाद है ये पकिस्तान का इसको टीका लगाओ, नारियल दो नहीं तो ये पूरा लाहौर ले जाएगा।” इसके बाद लोगों की भीड़ की आवाज सुनाई देती है और लोग आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं।
सनी ने ली धांसू एंट्री
भागती हुई भीड़ में एक ट्रक से एक आदमी उतरता हुआ दिखाई देता है जो तारा सिंह यानी की सनी देओल होता है। सनी ने ब्लैक पठानी सूट और पगड़ी पहना है। सनी की इस एंट्री को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर काफ़ी बढ़ गयी है।
- फिल्म गदर 2 का मोशन पोस्टर आया सामने, सनी देओल और अमीषा पटेल इस लुक में दिखे
- गुस्से में सनी देओल ने हाथों से उठाया गाड़ी का पहिया, देखें गदर 2 का ये वीडियो
इस दिन रिलीज़ होगी ग़दर 2
बहुचर्चित फिल्म “गदर 2”, 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।