Gadar vs Lagaan Completes 20 Years: आज 15 जून है। इसी दिन 20 साल पहले 2001 में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मिली थी। इनमें से एक फिल्म सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ थी, जबकि दूसरी फिल्म आमिर खान की ‘लगान’ थी। आमिर खान की फिल्म लगान भी बहुत पसंद की गई थी और ऑस्कर के लिए यह नॉमिनेट भी हो गई थी। उसी तरीके से सनी देओल की गदर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म 133 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही थी।
वर्ष 1990 में हुई थी पहली टक्कर
वैसे, इससे पहले भी दो बार सनी देओल और आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो चुकी थी। वर्ष 1990 में आमिर खान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दिल’ रिलीज हुई थी और इसी दिन सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ भी रिलीज हो गई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थीं और दर्शकों को पसंद आने की वजह से इनके नाम कई रिकॉर्ड भी जुड़ गए थे।
- कंगना रनौत का पासपोर्ट नहीं हुआ रिन्यू, तो एक्ट्रेस ने उठाया यह कदम
- ‘मास्टर’ स्ट्रोक खेलने की तैयारी कर रहे हैं सलमान खान, करेंगे जल्दी ही नई फिल्मों का एलान
6 साल बाद फिर हुई थी टक्कर
इसी तरह से वर्ष 1996 में भी सनी देओल(Sunny Deol) और आमिर खान(Aamir Khan) की बॉक्स ऑफिस पर फिर से टक्कर देखने के लिए मिली थी, जब आमिर खान और करिश्मा कपूर की प्रेम कहानी ‘राजा हिंदुस्तानी’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘घातक’ से हो गई थी। इस दौरान हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच एक हफ्ते का वक्त रहा था,(Gadar vs Lagaan Completes 20 Years) मगर रिलीज डेट नजदीक होने की वजह से आमिर खान(Aamir Khan) और सनी देओल की फिल्मों की आपस में टक्कर हो गई थी। दोनों ही फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आई थीं।