Govinda on nepotism: बॉलीवुड(Bollywood) के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार गोविंदा(Govinda) 1990 के दशक में सिनेमा पर राज करते थे। कई हिट फिल्में देने वाले इस कलाकर का फिल्मी सफर कई कड़वी यादों से भरा हुआ है। पहली बार गोविंदा(Govinda) अका चीं ची इस पर बात करते नज़र आए।
बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) गोविंदा(Govinda) जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतना ही अपने डांस के लिए और उतना ही अपनी गुदगुदा देने वाली कॉमेडी(Comedy) के लिए। फिल्म इंडस्ट्री में इनसे बेजोड़ कोई ऐसा एक्टर नहीं है जो इन तीनों चीजों को इतने बेहतरीन अंदाज़ में कर पाए। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई कॉमेडी फिल्में की हैं जिनमें से कई ऐसी हैं जो फैन्स को अब तक याद हैं। यूं तो गोविंदा ने बड़े पर्दे से थोड़ी दूरी बना ली है लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो अक्सर सुर्खियां बटोरते नज़र आ जाते है। हाल ही में गोविंदा ने बॉलीवुड के एक ऐसे काले सच को उजागर किया है जो बेहद हैरान कर देता है। ये यकीन करना वाकई मुश्किल हो जाता है कि गोविंदा(Govinda) जैसा मंझा हुआ कलाकार भी इसका शिकार हो सकता है।
जब नेपोटिज्म का हुए शिकार(Govinda on nepotism)
गोविंदा(Govinda) यानि चीं ची ने अपने हालिया इंटरव्यू में पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सरीखे कई मुद्दों पर बात की। गोविंदा के मुताबिक फिल्मों में काम पाने के लिए उन्होंने लंबा संघर्ष किया है। यहां तक कि वो भी कई बार फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म(Nepotism) का शिकार हुए है। जी हां, नेपोटिज्म का शिकार। हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुआ हूं। एक वक्त था जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था।’ कई सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री के इन राज़ को उजागर करते हुए यकीनन गोविंदा एक बार फिर उसी दर्द से गुजरे जो उन्होंने बीते वक्त में महसूस किया। लेकिन यादों का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा। अपने कुछ और कडवे अनुभव साझा करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘मैंने अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को भी संघर्ष करते हुए देखा है।’ गोविंदा ने ये भी कहा कि कई बार उन्हें अमिताभ बच्चन का समर्थन करने की सज़ा भी मिली है।
मामा भांजे में तकरार
इंटरव्यू में गोविंदा(Govinda) ने अपने भांजे और फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ हुए विवाद को लेकर भी बात की है। कृष्णा अभिषेक द्वारा अपना मजाक उड़ाए जाने के सवाल पर गोविंदा ने कहा, ‘मैं ये बिल्कुल नहीं जानता कि वो ऐसा क्यों कर रहा है या कौन उससे ये सब करवा रहा है। वो एक बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन वो नहीं जानता कि उसके ऐसा करने से मेरी इमेज कितनी खराब हो रही है।’
यह भी पढ़े
- ‘RRR’ में सीता के किरदार में ऐसी दिखेंगी आलिया भट्ट, बर्थडे पर शेयर की यह फोटो
- ‘राम सेतु’ में कुछ ऐसा होगा अक्षय कुमार का लुक, जो पहले कभी न दिखा
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं नजर
अपनी आने वाली फिल्मों पर बात करते हुए गोविंदा(Govinda) ने बताया, ‘मैंने कई सारी फिल्मों की कहानी सुनी थी और कुछ मैं साइन भी करने वाला था, इतना हीं नहीं उनमें से कुछ तो मैं खुद बनाने वाला था लेकिन साल 2020 मेरे साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए ही बहुत बुरा रहा है। हालांकि इस साल ने ओटीटी(OTT) के रूप में हमें एक नया और अच्छा प्लेटफॉर्म दे दिया है।’ गोविंदा की माने तो उन्होंने 3-4 कहानी सुनी है और वो बहुत जल्द उनमें से एक करने भी वाले हैं। तो गोविंदा(Govinda) अका चीं ची के फैंस के लिए खुशखबरी है। साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म के ज़रिए गोविंदा(Govinda) बड़ा धमाका करने वाले है।