अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने जीवनी में इस बात का उल्लेख किया है कि उनके फैमिली के किसी भी सदस्य को प्रकाश कौर के घर जाने की अनुमति नहीं थी।
हेमा मालिनी की बेटियां इस वजह से नहीं जाती धर्मेंद्र के घर
Hema Malini daughters have ‘no entry’ in Dharmendra’s house: हिंदी फिल्म जगत में ही-मैन नाम से जाने जाने वाले धर्मेंद्र की दो शादिया हुई है। सुपरस्टार धर्मेंद्र का पहला विवाह प्रकाश कौर के साथ हुआ था, इस शादी के दौरान एक्टर की उम्र केवल 19 साल की थी। अपनी पहली शादी से धर्मेंद्र के कुल चार बच्चे हुए। सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल एवं अजीता देओल। इसके बाद वर्ष 1980 में उन्होंने हिंदी फिल्म जगत की फेमस अभिनेत्री हेमा मालिनी से अपनी दूसरी शादी की। दूसरी शादी के द्वारा उनकी दो बेटियां है। ईशा देओल एवं अहाना देओल। प्रकाश कौर और हेमा मालिनी दोनों अलग-अलग स्थानों पर अपने बच्चों के साथ रहते है। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में इस वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा है कि उनके कुटुम्ब से किसी भी मेंबर को प्रकाश कौर जी के घर जाकर मिलने की कोई अनुमति नहीं थी। लेकिन एक बार स्थिति ऐसी बन गई थी जब ईशा देओल ने सनी देओल को सिर्फ फोन ही नहीं मिलाया बल्कि उनके निवास स्थान पर भी पहुँच गई। असल में बात कुछ ऐसी थी कि वर्ष 2015 धर्मेंद्र के अनुज अजीत का स्वास्थ्य खराब हो गया, वे ईशा देओल और उनकी बहन अहाना देओल के काफी करीबी थे इसलिए जब अजीत की स्थिति के विषय में ईशा को ज्ञात हुआ तो वे खुद को रोक नहीं पाई और अपने सौतेले भाई सनी देओल को फोन मिला दिया। फोन में उन्होंने कहा कि वो अजीत देओल से मिलना चाहती हैं। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद सनी देओल स्वयं ईशा देओल को अपने घर लेकर गए अपने चाचा अजीत से मिलवाया। ऐसा पहला अवसर था कि ईशा देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिली। धर्मेन्ध्र की पहली पत्नी ने ईशा देओल को आशीर्वाद दिया था। एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक साक्षात्कार के दौरान इस बात का उल्लेख किया है कि धर्मेंद्र को अपने पहले परिवार से रिश्तें तोड़ने की कोई आवश्यकता बिल्कुल नहीं है।
एक साक्षात्कार के दौरान हेमा मालिनी ने इस बात को भी रिविल किया था कि एक्टर धर्मेंद्र काफी ज़्यादा पुराने ख्यालों वाले इंसान थे। वे अपनी दोनों बेटियां अहाना और ईशा को डांस क्लास जॉइन करने नहीं देना चाहते थे, वे अपनी पत्नी से बोलते थे कि डांस सीखने से उनकी बेटियां बॉलीवुड इंडस्ट्री में चली जाएंगी, लेकिन हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की बातों को अनसुना और नज़रंदाज़ कर दिया। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को काफी कला सिखाई। ईशा देओल ने तो बॉलीवुड में काम भी किया है।
- कियारा और सिद्धार्थ ने शेयर किया शादी का पहला वीडियो, फैंस ने दिया ऐसा रिएकशन
- एक गरीब परिवार का बच्चा आखिर कैसे बना इतना बड़ा रैपर? ऐसी रही है एमसी स्टेन की लाईफ