Highest Paid Actors: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला हुआ है। इन अभिनेताओं की फिल्मों का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अपनी लोकप्रियता को भुनाते हुए इनमें से कई अभिनेता अपनी फिल्मों के लिए बड़ी महंगी फीस लेते हैं। यहां हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के 6 सबसे महंगे अभिनेताओं (Highest Paid Actors) के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने के लिए जाने जाते हैं।
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, जिन्हें कि बॉलीवुड (Bollywood) में चुलबुल पांडे और भाईजान के नाम से भी जाना जाता है, वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे सितारे हैं। जी हां, सलमान खान जिनकी कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं, उसके बावजूद सलमान खान की फीस बहुत ही महंगी है। सलमान खान को यदि कोई निर्माता अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए सलमान को 60 करोड़ रुपए की फीस देनी पड़ती है।
आमिर खान (Aamir Khan)
बॉलीवुड (Bollywood) में यदि सलमान खान के बाद दूसरे नंबर पर सबसे महंगे अभिनेता (Highest Paid Actors) का नाम आता है तो वे हैं आमिर खान। वही आमिर खान, जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। आमिर खान बेहद चुनिंदा फिल्में ही करते हैं। उनकी अधिकतर फिल्में हिट होती हैं। कुछ फिल्में वैसे उनकी भी फ्लॉप हुई हैं। फिर भी सूत्रों की मानें तो आमिर खान हर फिल्म के लिए 50 से 55 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। इस तरह से वे बॉलीवुड (Bollywood) के दूसरे सबसे महंगे अभिनेता (Highest Paid Actors) हैं।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान की तो तूती बोलती है। बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह के नाम से शाहरुख खान मशहूर हैं। शाहरुख खान की लोकप्रियता इतनी है कि उनके प्रशंसक पलकें बिछा कर उनकी अगली फिल्म का इंतजार करते हैं। बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे महंगे अभिनेता (Highest Paid Actors) की सूची में शाहरुख खान का भी नाम आता है। बताया जाता है कि शाहरुख खान 40 से 45 करोड़ रुपये हर फिल्म के लिए बतौर फीस लेते हैं। शाहरुख खान की कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी फीस नहीं घटाई है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में अक्षय कुमार की गिनती होती है। खिलाड़ी कुमार के नाम से अक्षय कुमार बॉलीवुड (Bollywood) में बेहद मशहूर हैं। अक्षय कुमार भी बड़े ही महंगे अभिनेता हैं। बताया जाता है कि अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में अक्षय कुमार सबसे ज्यादा फिल्में भी करते हैं। यही कारण है कि उनकी कमाई भी बाकी सितारों की तुलना में कहीं ज्यादा है।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे महंगे अभिनेताओं (Highest Paid Actors) में ऋतिक रोशन का भी नाम शामिल है। ऋतिक रोशन की गिनती बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में होती है। अपनी एक्टिंग के साथ अपने डांस की वजह से भी ऋतिक रोशन अपने प्रशंसकों के बीच बहुत पसंद किए जाते हैं। ऋतिक रोशन के प्रशंसक उन पर जान छिड़कते हैं। ऋतिक रोशन की भी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऋतिक रोशन हर एक फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों की बात होती है तो रणबीर कपूर भी उनमें जरूर गिने जाते हैं। रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो अपने शानदार स्टाइल की वजह से जाने जाते हैं। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को अब तक रणबीर कपूर डेट कर चुके हैं और इस वक्त वे आलिया भट्ट के साथ रिश्ते में हैं। रणबीर कपूर भी बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं (Highest Paid Actors) में से एक हैं। वे हर फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
ये सभी बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता (Highest Paid Actors) हैं और फिल्म निर्माता इन्हें लेने के दौरान पैसे नहीं देखते, क्योंकि इनकी फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं।