सुपरस्टार आर माधवन (R Madhwan) के बेटे वेदांत माधवन(Vedaant Madhavan) ने कोपेनहेगन में भारत गोल्ड दिलाया. वेदांत ने तैराकी में शानदार परफॉर्म किया और Danish Open में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड जीता. 16 साल के वेदांत ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मं 8.17.28 की टाइमिंग निकाली. वेदांत को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बधाई दी है. उन्होंने आर माधवन के शहजादे की तारीफ में कुछ बातें लिखी हैं.
आर माधवन के बेटे वेदांत ने बढ़ाया भारत का गौरव
वेदांत ने इस स्पर्धा में भारत के लिए मेडल तो जीता है लेकिन अभी भी उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर चीजों को सीखना है. हालांकि उनके पिता को उनके ऊपर गर्व है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘बधाई हो आर माधवन, सरिता और वेदांत. वेदांत भारत का सोना है.’ वहीं प्रियंका चोपड़ा ने आर माधवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘वाह….बधाई हो वेदांता माधवन. ये बहुत ही अद्भुत कदम है. यूहीं आगे बढ़ते रहो. बधाई हो आर माधवन और सरिता.’
आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘और आज भी जीत का सिलसिला जारी है. वेदांत माधवन गोल्ड लाया है. प्रदीप सर और सभी की ब्लेसिंग्स आ रही हैं’ बता दे, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अमेरिका के रॉबर्ट फिंके ने 7.41.84 का समय निकाला जो एक विश्व रिकॉर्ड बना हुआ है और वेदांत को उससे आगे निकलने की जरूरत है.
- Baba Siddique Iftaar Party: शाहरुख ने शहनाज गिल को लगाया गले, फैंस हुए खुश
- सुहाना खान के साथ अगस्त्य नंदा करने जा रहे Bollywood Debut, नाना अमिताभ बच्चन ने किया कंफर्म