Kangana Ranaut Firozpur Incident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। लेकिन रास्ते में कुछ किसान प्रदर्शनकारियों ने हाईवे जाम कर रखा था। इस वजह से पीएम का काफिला करीब 20 मिनट तक जाम में फंसा रह गया था। इसे पीएम की सुरक्षा में चूक मानते हुए कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।
पीएम पर अटैक हर भारतीय पर अटैक
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में हुई घटना को शर्मनाक बताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा है कि “पंजाब में जो भी हुआ वह शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री लोकतंत्र से चुने गए नेता, प्रतिनिधि और 1.4 अरब लोगों की आवाज हैं। उन पर अटैक हर भारतीय पर अटैक है… यह हमारे लोकतंत्र पर भी अटैक है, पंजाब आतंकी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है अगर हमने उनको अब नहीं रोका तो राष्ट्र को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।” अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग भारत स्टैंड विद मोदीजी भी लगाया।
- धर्मेंद्र को फैन ने दे डाली देर रात तक न जागने की सलाह, उन्होंने कुछ यूं दिया जवाब
- नए साल पर कंगना पहुंची राहु केतु की शरण में, खुद की मुसीबतें टालने के लिए की पूजा
पंजाब में कंगना का भी हुआ था घेराव
दिसंबर के महीने में कंगना रनौत ने भी पंजाब से ही एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उनकी गाड़ी को कुछ लोगों ने घेर रखा था। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें किसानों ने घेर लिया था और उनसे अपने बयानों के लिए माफी मांगने को कह रहे थे।