Kangana Ranaut Get Married Soon: एक्टिंग की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब नाम कमाने के बाद अब अभिनेत्री कंगना रनौत खुद को एक अच्छी पत्नी और मां के रुप में देखना चाहती हैं। कंगना ने बताया कि वह अगले पांच सालों में शादी कर घर बसाने की तैयारी कर रही हैं। जल्दी ही वो अपने होने वाले पति के बारे में भी सभी को बताएंगी।
चाहती हैं खुद का परिवार
कंगना से जब पूछा गया कि आप अगले पांच सालों में खुद को कैसे देखती हैं? तो कंगना ने जवाब दिया, “मैं अगले पांच सालिन में शादी कर आपना घर बसाना चाहती हूं। मैं खुद को पांच साल बाद एक अच्छी मां, और एक अच्छी पत्नी, और एक ऐसे इंसान के रूप में देखती हूँ जो नए भारत के निर्माण को पूरा करने में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।”
किससे करेंगी शादी
वैसे तो कंगना हर सवाल का जवाब बेबाबी से देती हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह किससे शादी करने वाली हैं तो उन्होंने बहुत ही शांत तरीके से मुस्कुराते हुए कहा कि समय आने पर इस बारें में सभी को पता चल जाएगा।
- पद्म पुरस्कार सम्मान समारोह में कंगना खोज रही थी करण जौहर को, बताई वजह
- केबीसी में कॉमेडी का तड़का लगाने पहुंचे कपिल शर्मा और सोनू सूद, बिग बी के साथ जमकर की मस्ती
पहले शादी को बताया था गैरजरूरी
बीते साल एक इंटरव्यू में कंगना ने शादी और बच्चों के सवाल पर कहा था कि जब वो 20 साल की थी तभी से शादी के सपने देखती थी। बीस की उम्र में उनकी बस यही ख्वाहिश थी कि उनकी भी खुद की फैमिली हो। क्योंकि इसके बिना वो अपने आपको अधूरा समझती थीं। मगर समय के साथ उनकी सोच बदल गयी। और कंगना कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि शादी और बच्चे करना कोई जरुरी बात नहीं है। उन्होंने कहा था कि वो अपने जीवन के इस पड़ाव को अकेले काफी अच्छी तरीके से एंजॉय कर रही हैं।