Kangana Ranaut lashes out at Alia Bhatt’s bridal ad: बॉलीवुड में अपने हुनर के दम पर सिक्का जमा चुकी एक्ट्रेस आलिआ भट्ट इस समय एक विज्ञापन के कारण चर्चा में है। दरअसल आलिआ भट्ट ने मोहे फैशन ब्रांड ने लिए एक विज्ञापन शूट किया था, जिसमे वह कन्यादान पर सवाल उठा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस विज्ञापन की तारीफ़ कर रहे है , तो कुछ लोग इस विज्ञापन पर सवाल खड़ा कर रहे है। इसी क्रम में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस विज्ञापन को लेकर विरोध दर्ज किया है।
आलिया भट्ट के ‘कन्यादान’ पर मचा बवाल, कंगना ने भी निकाला गुस्सा
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे उन्होंने आलिआ भट्ट और मोहे ब्रांड को टैग करते हुए लिखा है- कंगना ने ब्रांड से अपील करते हुए लिखा है की सामान बेचने के लिए धर्म, अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक की राजनीति का इस्तेमाल न करें।
Kangana Ranaut lashes out at Alia Bhatt’s bridal ad: कंगना ने इस विज्ञापन को लेकर लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमे उन्होंने लिखा ‘ हम सब टीवी पर देखते है, जब सीमा पर कोई जवान शहीद होता है तो उसके पिता गरजते हुए बोलते है, कोई बात नहीं मेरा एक बेटा और है| मैं धरती माता के लिए उसे भी दान कर दूंगा। कन्यादान हो या पुत्रदान, समाज त्याग की प्रवृत्ति की इस संकल्पना को जिस तरह देखता है, उससे उसके केंद्र में मान्यताओं का पता चलता है।
- कहीं आपको वॉटर रिटेंशन यानि शरीर में पानी जमा होने की समस्या तो नहीं, क्या है इसका इलाज
- 2 महीने बाद पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को मिली जमानत, बेटे वियान ने किया पोस्ट
आखिर क्या है आलिआ का विज्ञापन जिसपर इतना बवाल मचा हुआ है ?
इस विज्ञापन में एक्ट्रेस मंडप में दुल्हन में रूप में नजर आ रही है और आलिया भट्ट बताती हैं कि परिवार का हर सदस्य उनसे कितना प्यार करते हैं। वह शादी में होने वाले कन्यादान पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि उन्हें पराया धन कहा जाता है। लड़कियां दान करने करने की चीज हैं। क्यों सिर्फ कन्यादान। नया आइडिया कन्यामान।