बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘थलाइवी’ अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। गुरुवार को कंगना ने इसी फिल्म पर बात करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उनसे फिल्म से जुड़े कई सवाल किए गए। लेकिन जिस सवाल ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वह था कि क्या कंगना जल्द ही पॉलिटिक्स जॉइन करने वाली हैं? आइए जानते हैं बेबाक कंगना ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।
क्या पॉलिटिक्स जॉइन करेंगी कंगना?
हालांकि कंगना ने सीधा-सीधा हाँ नहीं किया, लेकिन उन्होने सीधे तौर पर मना भी नहीं किया। उन्होने कहा, “राजनीति में आने के लिए मुझे, लोगों का काफी सपोर्ट चाहिए होगा। लेकिन अभी के लिए मैं अभिनेत्री बनकर ही खुश हूँ। यदि कल, लोग चाहेंगे कि मैं राजनीति में कदम रखूँ और वे मुझे सपोर्ट करने के लिए तैयार होंगे तो मैं जरूर उनकी बात मानूँगी”।
राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों में कंगना की कितनी रुचि है और कैसे बेबाकी से वे इसपर अपना पक्ष रखती हैं, इस बात से तो सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। अक्सर वे इस कारण कंट्रोवर्सी का भी शिकार होती रहती हैं। लेकिन फिर भी वे निडर होकर अपनी बातें लोगों तक पहुंचाती हैं।
बता दें कि ए एल विजय द्वारा निर्देशित, कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ को क्रिटिक्स ने मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना ने जयललिता का किरदार निभाया है। इस फिल्म को करने के दौरान कंगना, जयललिता के कामों से काफी इंप्रेस हुईं। उन्होने अपने सभी इंटरव्यू में जयललिता की दमदार शख्सियत की खूब तारीफ की।