Kangana Ranaut Passport Dispute: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर दिख रही हैं। इस बार पासपोर्ट रिन्यूअल के मुद्दे पर न केवल उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को घेरा है, बल्कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान(Aamir Khan) को भी इस मामले में घसीट लिया है। आमिर खान के वर्ष 2015 में असहिष्णुता वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कंगना ने सवाल किया है कि आमिर खान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मेरे पासपोर्ट रिन्यूअल पर आपत्ति क्यों जताई जा रही है।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने लिखा है कि “महाविनाशकारी सरकार की तरफ से फिर से मेरा अप्रत्यक्ष तौर पर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया है। पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए जो मैंने आवेदन किया था, उसे नामंजूर कर दिया गया है। सिर्फ इसलिए कि मुन्नवर अली जैसे एक टपोरी ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया है। अदालत की ओर से भी मामला लगभग खारिज कर दिया था, मगर इसके बावजूद अदालत द्वारा पासपोर्ट के लिए मेरा अनुरोध ठुकरा दिया गया है और इसकी वजह मेरे आग्रह को अस्पष्ट बताया गया है। हम्म्म्मम्म…“
आमिर खान को यूं घसीटा
इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने इस मामले में आमिर खान को भी घसीटते हुए लिखा है कि उन्होंने भी साल 2015 में भारत को असहिष्णु कहा था और भाजपा सरकार का अपमान भी किया था। उस दौरान उनकी फिल्में और शूटिंग को रोकने के लिए उनके पासपोर्ट पर किसी ने रोक क्यों नहीं लगाई? साथ ही इस तरह से उन्हें न तो टॉर्चर और न ही परेशान किया गया था।
यह भी पढ़े
- बिग बॉस 15 में दिखेंगे कई बड़े बदलाव, इतने महीने तक चलेगा शो
- आंखों की कीमत पर बच रही जिंदगी, मुंबई में बच्चों पर यूं टूटा ब्लैक फंगस का कहर
बॉम्बे हाईकोर्ट की रोक
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने अपने पासपोर्ट के रिन्यूअल को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जो याचिका डाली है, हाईकोर्ट की तरफ से 25 जून तक उस पर रोक लगा दी गई है। कंगना का पासपोर्ट 15 सितंबर को खत्म हो रहा है और उन्हें अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए हंगरी भी जाना है।