Kangana Ranaut Plants Trees In Tauktae Aftermath: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस को बीते दिनों आये चक्रवात की वजह से तबाह हुए पेड़ों के बदले नए पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। कंगना रनौत ने बताया है कि ताऊते चक्रवात(Cyclone Tauktae) की वजह से मुंबई के जहां 70 फीसदी पेड़ खत्म हो गए, वहीं गुजरात में भी 50 हजार से अधिक पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।
कंगना ने शेयर की यह तस्वीर(Kangana Ranaut Plants Trees In Tauktae Aftermath)
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने पेड़ लगाते हुए अपनी एक तस्वीर यहां पोस्ट की है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि आज मैंने 20 पेड़ लगाए हैं। हम हमेशा पूछते हैं कि हमें क्या मिला, लेकिन कभी-कभी हमें यह भी पूछना चाहिए कि आखिर हमने इस ग्रह को क्या दिया। हाल ही में आये चक्रवात ताऊते की वजह से बड़ी संख्या में मुंबई और गुजरात ने अपने पेड़ खो दिए हैं। कई दशक लग जाते हैं इन पेड़ों को बढ़ने में। हर साल हम इन्हें ऐसे कैसे खो सकते हैं? आखिर इस नुकसान की भरपाई कौन कर रहा है? अपने शहर को हम कंक्रीट का जंगल बनने से कैसे रोक रहे हैं? खुद से हमें ये सवाल पूछने चाहिए? क्या हमने अधिकारियों से भी ये सवाल पूछे हैं? आखिर हम अपने देश को क्या वापस दे रहे हैं?
- राखी बांधने के बाद सोनू सूद के पैर छूने लगी यह महिला, देखें फिर क्या हुआ
- पीएम मोदी के भावुक होने पर उड़ाया मजाक, तो कंगना ने यूं लगाई लताड़
कंगना ने यह भी लिखा
कंगना ने यह भी लिखा है कि वे मुंबई और गुजरात के संबंधित सरकारों से यह अनुरोध करती हैं कि जहां भी पेड़ खड़े हैं, वहां नीम, पीपल और बरगद आदि के पेड़ लगाए जाएं। इन पेड़ों में औषधीय गुण भी होते हैं। ये हवा को स्वच्छ करते हैं। ये मिट्टी को पोषण प्रदान करते हैं। बड़ी मात्रा में ये ऑक्सीजन देते हैं। अपने पेड़ों को हम बचाएं। अपने ग्रह को बचाने का यही एकमात्र तरीका है।