Kangana Ranaut recalls acid attack on sister Rangoli Chandel: दिल्ली में एक 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब से हमला होने के बाद, अभिनेता कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल के भयानक अनुभव को याद किया। रंगोली 21 साल की थी जब उस पर तेजाब से हमला किया गया था और वह थर्ड डिग्री बर्न हो गई थी। कंगना ने एक बार कहा था कि रंगोली का आधा चेहरा जल गया था, उनकी एक एक आंख की रोशनी चली गई, एक साल खराब हो गया और उनके एक तरफ के ब्रेस्ट को भी गंभीर चोटें आई थी।
कंगना ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने लिखा, “जब मैं किशोरी थी तब मेरी बहन रंगोली आर चंदेल पर सड़क किनारे के बदमाशों ने तेजाब से हमला किया था। उन्हें 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा। मानसिक चोट को तो मापा भी नहीं जा सकता। इस घटना के बाद हमारा परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया था। मुझे थेरेपी की भी ज़रूरत पड़ी क्योंकि मुझे डर था कि मेरे पास से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति मुझ पर तेजाब फेंक सकता हैं। इस डर की वजह से जब भी कोई बाइकर या कार मेरे सामने से जाती थी तो मैं अपनी फेस को छिपा लेती थी। अभी भी नहीं थमा ये अत्याचार। सरकार को इन अपराधों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत हैं। मैं गौतम गंभीर जी से सहमत हूं, हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत हैं।”
ये हैं दिल्ली एसिड अटैक का मामला
दिल्ली के द्वारका में मंगलवार को एक बाइक सवार दो नकाबपोश लोगों ने एक युवा छात्रा पर तेजाब से हमला किया, जब वह अपने पश्चिमी दिल्ली स्थित घर से स्कूल के लिए निकली थी। पीटीआई के मुताबिक, लड़की आठ प्रतिशत जल गई है और सफदरजंग अस्पताल के बर्न आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता पर नाइट्रिक एसिड फेंका होगा।
- इस फ्रेंच गाने की कॉपी है पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग? सोशल मीडिया पर लोग कर रहे दावा
- देवोलीना भट्टाचार्जी की हो गई शादी, सिंदूर-मंगलसूत्र पहने आई नज़र, प्रसंशको ने पूछा- किससे हुई शादी?
अब ऐसी हैं कंगना की बहन रंगोली की ज़िंदगी
रंगोली अब शादीशुदा हैं और उनका एक पांच साल का बेटा हैं। वहीं दूसरी ओर, कंगना अपनी फिल्म इमरजेंसी में व्यस्त हैं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक हैं।