Kangana Targets Karan Johar On Thalaivi Release: भले ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कई फिल्मों की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, मगर कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। अपने तय शेड्यूल के मुताबिक यह फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसकी पुष्टि खुद कंगना रनौत(Kagana Ranaut) की तरफ से एक ट्वीट के जरिए की गई है।
तरण आदर्श के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया(Kangana Targets Karan Johar On Thalaivi Release
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में यह लिखा था कि पहले की योजना के मुताबिक ही 23 अप्रैल को थलाइवी हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी। कंगना रनौत ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में कंगना रनौत(Kagana Ranaut) ने बॉलीवुड को बचाने के लिए 100 करोड़ की मूवी के साथ आने की बात लिखी है।
ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा
अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि उन्होंने मुझे इंडस्ट्री से बाहर करने की हरसंभव कोशिश की। उन्होंने गैंग बना लिया। उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया। बॉलीवुड के ये ठेकेदार करण जौहर(Karan Johar) और आदित्य चोपड़ा(Aditya Chopra) आज छिप रहे हैं। सभी बड़े हीरो भी छिप रहे हैं, लेकिन कंगना रनौत अपनी टीम के साथ 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म लेकर बॉलीवुड को बचाने आ रही है।
यह भी पढ़े
- सिमी ग्रेवाल की तारीफ के बहाने करण जौहर पर कंगना का जोरदार हमला, लिखी यह बात
- सान्या मल्होत्रा पर आया कंगना रनौत को प्यार, ट्वीट कर लिखी यह बात
- 23 मार्च को रिलीज हो रहा कंगना की ‘थलाइवी’ का ट्रेलर, बेहद खास है वजह
खुद को बताया रक्षक
कंगना रनौत(Kagana Ranaut) ने खुद को मां के रूप में रक्षक बताते हुए यह भी लिखा है कि इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा कि जिस बच्चे को उन्होंने बाहरी बता दिया था, वही उन्हें बचाने के लिए एक मां के रूप में आई है। आप नहीं जानते कि जिंदगी आपको कब हैरान कर देगी। याद रखें, इसके बाद बॉलीवुड की चिल्लर पार्टी कभी भी गैंग बनाकर मां को परेशान करने नहीं आएगी, क्योंकि मां मां होती है।