Kangana Ranauts Thalaivi Release Postponed: कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर पूरे देश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी तेजी से छा रही है। इसके कारण वहां वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा चुका है जिसका बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ रिलीज पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसमें से एक कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ भी है। इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है हालांकि नई डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है।
कंगना रनौत ने किया यह ट्वीट(Kangana Ranauts Thalaivi Release Postponed)
फिल्म मेकर्स ने एक बयान जारी कर लिखा है, डियर ऑडियंस, हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि थलाइवी के ट्रेलर को आपका जबरदस्त रिस्पॉन्स और बेशर्त प्यार मिला है। एक टीम के रूप में हमने फिल्म बनाने के दौरान बहुत से सैक्रिफाइस किए हैं। कोरोना काल में चुनौतीपूर्ण और उल्लेखनीय काम करने में हमें सहयोग देने वाले कास्ट और क्रू के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं। यह फिल्म कई भाषाओं में बनाई जा रही है और हम चाहते हैं कि सभी भाषाओं में फिल्म एक साथ रिलीज हो।
यह भी पढ़े
- तापसी पन्नू ने कंगना रनौत का किया शुक्रिया अदा, तो कंगना ने दिया ये रिएक्शन
- सिमी ग्रेवाल की तारीफ के बहाने करण जौहर पर कंगना का जोरदार हमला, लिखी यह बात
हमारी फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिर भी कोरोना के बढ़ते केसों, अतिरिक्त सावधानी बरतने और लॉकडाउन(Lockdown) को देखते हुए हम फिल्म ‘थलाइवी'(Thalaivi)की रिलीज डेट को टाल रहे हैं।“