Kapil Sharma React On Sardool Sikander Passes Away: मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर 60 वर्ष की उम्र में बुधवार को कोरोना वायरस(Coronavirus) से जंग हार गए। उनके निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री(Punjabi Music Industry) को बहुत बड़ा झटका लगा है। कॉमेडियन कपिल शर्मा भी सरदूल सिकंदर के निधन से बड़े ही आहत हैं। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।
कपिल शर्मा, जिन्हें कि गाने में भी बड़ी रुचि है, सरदूल सिकंदर के निधन(Sardool Sikander Passes Away) पर उन्होंने गहरा दुख प्रकट करते हुए अपने ट्वीट में इसे एक बहुत ही दुखदायक खबर बताया है।
कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा
उन्होंने लिखा है कि उनका गाना सुनकर तो आम आदमी भी सुर में आ जाता था। मैं बड़ा ही खुशनसीब हूं कि मेरी बेटी की पहली लोहड़ी के अवसर पर पाजी पहली बार हमारे घर भी आये थे। तब हम सब बहुत ही खुश थे और हमें यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि हमारी यह आखिरी मुलाकात होगी। पाजी आप बहुत याद आएंगे। भगवान अपने चरणों में आपको जगह दे।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
कपिल शर्मा के इस ट्वीट से साफ झलक रहा है कि सरदूल सिकंदर(Sardool Sikander Passes Away) की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है। कपिल शर्मा ही नहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि सरदूल सिकंदर के निधन की खबर से मुझे बहुत दुख हुआ है। वे कोरोना के शिकार हो गए थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके चले जाने से पंजाबी इंडस्ट्री गरीब हो गई है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
फैन्स भी हुए भावुक
म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े अन्य सेलिब्रिटीज ने भी सरदूल सिकंदर के निधन(Sardool Sikander Passes Away) पर दुख व्यक्त किया है। सरदूल सिकंदर के फैंस भी उनके जाने से बड़े ही भावुक हैं। सोशल मीडिया में उनके सभी हिट गाने इस वक्त ट्रेंड कर रहे हैं।
गाने के साथ अभिनय भी
सरदूल सिकंदर एक बहुत ही प्रतिभाशाली और एकदम अलग तरह के गायक थे, जिन्होंने अपनी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। अभिनय में भी उनकी खासी रुचि थी और उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया था, जिनमें से ‘जग्गा डाकू’ में उनकी भूमिका की बड़ी तारीफ हुई थी।
यह भी पढ़
- काजोल को विश करने का अजय देवगन ने निकाला यह नायाब तरीका, मुरीद हुए फैन्स
- ‘देसी गर्ल’ गाने पर आराध्या बच्चन के ठुमके वायरल, ऐश्वर्या-अभिषेक भी दिखे साथ
सरदूल सिकंदर के इस तरह से दुनिया से मुंह मोड़ कर चले जाने के बाद अब न तो उनके नए गाने सुनने को मिलेंगे और न ही उनके अभिनय का जादू ही देखने के लिए मिलेगा।