धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने साल 2019 में फ़िल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर खुद सनी देओल थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली थी. फिल्म फ्लॉप होने पर अब करण को अपने चाचा बॉबी देओल की याद आई है. दरअसल बॉबी ही वो शख्स थे जिन्होंने करण को हार ना मानने को कहा था.
बॉबी ने बताया था अपना संघर्ष
करण के मुताबिक ‘चीजें वैसी नहीं चलीं जैसा की सोचा था. हालांकि परिवार में सभी का साथ मुझे मिला’. बॉबी देओल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा था कि जब मैंने मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तब मेरे पास तीन सालों तक कोई भी फिल्म नहीं थी. मुझे मेरे करियर में बड़ी और हिट फिल्में देनी थीं, लेकिन उस समय चीजें मेरे मुताबिक नहीं थीं. मुझे मेरे करियर में दूसरा मौका मिला. तुम भी इस मौके का इंतजार करो और कभी हार मत मानो. मुझे देखो तीन साल बाद मैं फिर उठा और मजबूत बना’.
करण कहते हैं कि ‘मैंने इसके बाद कभी हार नहीं मानी’. करण जल्द ही अपने दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ ‘अपने 2’ में नजर आएंगे.