Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding Gifts: कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को बिल्कुल शाही अंदाज में राजस्थान में शादी रचाई। इस शाही शादी में हुए खर्चे के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कटरीना और विक्की की शादी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी, जिस वजह से दोनों की तस्वीरें भी सामने नहीं आ पाई थीं। कटरीना और विक्की(Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding) ने अपनी शादी में महज कुछ ही लोगों को बुलाया था। लेकिन जो स्टार्स दोनों की शादी में नहीं आए थे उन्होंने भी कटरीना और विक्की को काफी महंगे गिफ्ट भेजे हैं। अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस कपल को वेडिंग गिफ्ट के रूप में किसने क्या दिया है।
एक्स बॉयफ्रेंड्स ने भेजे खास तोहफे(Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding Gifts)
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को गिफ्ट(Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding Gifts) देने वाले सेलेब्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रणबीर कपूर और सलमान खान का नाम है। सलमान खान ने दोनों को रेंज रोवर कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। सलमान से ब्रेकअप के बाद भी कटरीना उनके और उनके परिवार के काफी करीब हैं। दोनों साथ में फ़िल्म भी कर रहे हैं. वहीं रणबीर ने कटरीना को ढाई करोड़ से भी ज्यादा कीमत का डायमंड नेकलेस गिफ्ट में दिया है। हैरानी की बात है कि ब्रेकअप के बाद से ही रणबीर और कटरीना पब्लिकली साथ नजर आने से भी कतराते हैं। ऐसे में उनका इतना महंगा गिफ्ट देना वाकई चौंकाने वाली बात है।
यह भी पड़े
- पवित्र रिश्ते में बंधी अंकिता लोखंडे, शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
- बेटी की शादी के बाद भावुक हुए जेठालाल, शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट
कोस्टार्स ने भी भेजे कीमती तोहफे
कटरीना(Katrina Kaif) और शाहरुख खान(Vicky Kaushal) ने फिल्म ‘जब तक है जान’ में काम किया था। शाहरुख ने कटरीना और विक्की को तोहफे के रूप में एक शानदार पेंटिंग भेजी है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है। वहीं, ऋतिक रोशन ने दोनों को BMW G310 R बाइक गिफ्ट में दी है, जिसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है। फिल्म ‘मनमर्जिया’ में विक्की कौशल की को एक्ट्रेस रही तापसी पन्नू ने भी उन्हें प्लेटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है।