बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के ट्विटर(Twitter) अकाउंट को भले ही स्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन भारत में ही विकसित हुए ऐप कू के संस्थापक ने कंगना रनौत का इसका इस्तेमाल करने के लिए स्वागत किया है।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के बयान को बताया सही
कंगना रनौत ने जो बीते फरवरी में कू ऐप को लेकर यह कहा था कि उन्हें यह अपने घर जैसा लगता है, जबकि बाकी चीजें किराए वाली चीजों के जैसी, इसी की याद दिलाते हुए कू के को-फाउंडर और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्णा ने कहा कि कंगना रनौत ने बिल्कुल सही कहा था।
कंगना को दिया आमंत्रण
Koo App के ही एक और को-फाउंडर मयंक बिद्वातका ने भी एक बयान में कहा है कि “कंगना पूरे गर्व के साथ इस साइट पर अपने विचार रख सकती हैं। उन्होंने Koo App पर लिखा कि कंगना जी यह आपका घर है। यहां आप हर किसी के साथ अपने विचार को पूरे गर्व के साथ रख सकती हैं।“
यह भी पढ़े
- लगातार नियमों के उलंघन के कारण सस्पेंड हुआ कंगना रनौत का ट्विटर एकाउंट
- क्यों भरी महफिल में धर्मेन्द्र को मांगनी पड़ी सलमान खान से माफी, क्या हुआ था ऐसा
इस वजह से सस्पेंड हुआ अकाउंट
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा पर कंगना रनौत के ट्वीट्स को विवादास्पद बताते हुए और इसे हिंसा का आमंत्रण देने वाला करार देते हुए ट्विटर की तरफ से उनके अकाउंट को स्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया था। कू की बात करें तो यह एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जिसे अप्रमेय राधाकृष्णा और मयंक बिद्वातका ने शुरू किया था। साथ ही भारत सरकार के आत्मनिर्भर ऐप इन्नोवेशन चैलेंज भी इसने जीता था।