Mahima Chaudhary Breast Cancer Story In Hindi: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुःख भरी खबर सामने आ रही है। 1997 की हिट परदेस में शाहरुख खान की सह-अभिनीत महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उनका एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है। इस बात से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
फैंस से की अनुपम खेर ने अपील
अनुपम खेर ने महिमा चौधरी के साथ अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मैंने एक महीने पहले महिमा को अपनी 525वीं फिल्म #TheSignature में एक अहम रोल प्ले करने के लिए US से कॉल किया था। लेकिन बातचीत के दौरान पता चला कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर की महिलाओं को जीवन जीने की एक नई प्रेरणा दे सकता है। वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं। अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में फैंस से अपील की है कि वो महिमा को अपना प्यार, दुआएं, विशेज और ढेर सारी ब्लेसिंग्स दें।’
अनुपम खेर ने दी हिम्मत, ऐक्ट्रेस को बताया हीरो(Mahima Chaudhary Breast Cancer Story In Hindi)
अनुपम खेर ने महिमा चौधरी को सिर्फ हिम्मत ही नहीं दी, बल्कि उन्हें सपोर्ट भी किया। ऐक्ट्रेस ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘जब आपने (अनुपम खेर) मुझे फिल्म के लिए फोन किया तो मैंने आपसे पूछा था कि क्या मैं सेट पर विग लगाकर आ सकती हूं। तब आपने पूछा था कि विग क्यों? फिर मैंने बताया था कि लगातार ट्रीटमेंट के कारण मेरे बाल चले गए हैं। तब आपने मुझसे कहा था कि विग पहननी ही क्यों है। ऐसे ही क्यों नहीं फिल्म कर सकतीं।’
अनुपम खेर ने ये भी बताया कि महिमा सेट पर शूटिंग करने के लिए वापस आ चुकी हैं। फिल्म परदेस क् साथ साथ एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं।
इमोशनल हुईं महिमा
महिमा अपनी दर्द भरी कहानी को सुनाते व्यक्त काफी इमोशनल होती नजर आ रही हैं। महिमा कहती हैं, ‘मुझमें कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे। मेरे रूटीन चेकअप में इसका पता चला है’।
- अंतिम अरदास पर रो पड़े मूसेवाला के पिता, बेटे की मौत से टूटीं सिंगर की मां
- नुपुर शर्मा को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता, कंगना ने दिया साथ
महिमा चौधरी की हिट फिल्में
महिमा चौधरी की हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने दाग: द फायर, प्यार कोई खेल नहीं, दीवाने, कुरुक्षेत्र, धड़कन, लज्जा, बागबान, ज़मीर: द फायर विदिन, ओम जय जगदीश और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार 2016 में आई फिल्म डार्क चॉकलेट में देखा गया था।