Mimi Movie Review: पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन की जिस फिल्म मिमी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, वह रिलीज तो हो गई है, लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देखकर जो दर्शकों को इस फिल्म से उम्मीदें बंधी थीं, उन उम्मीदों पर खरा उतरने में फिल्म नाकामयाब नजर आ रही है। फिल्म को फिर भी यदि देखने लायक किसी चीज ने यदि बनाया है तो वह है ए आर रहमान के दिल को छू जाने वाले गाने।
इस विषय पर बनी है मिमी (Mimi Movie Review)
सरोगेसी जैसे एक बड़े ही सेंसिटिव विषय पर इस फिल्म की कहानी को गढ़ा गया है, जिसमें कृति सेनन ने मिमी का किरदार निभाया है। मिमी किस तरीके से अपने बॉलीवुड में जाने के सपने को पूरा करने के लिए 20 लाख रुपयों की खातिर सेरोगेसी मदर बनाने के लिए राजी हो जाती है और बाद में अमेरिकी कपल द्वारा बच्चा लेने से इनकार किए जाने के बाद की परिस्थितियों को झेलती है, ये सारी चीजें इस फिल्म में देखने के लिए मिल रही हैं।
कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी का बेजोड़ अभिनय
कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी ने जिस तरीके से अपने किरदारों को निभाया है, उन्हें देखकर उनके अभिनय पर किसी भी तरह का संदेह नहीं किया जा सकता है, लेकिन फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कई जगहों पर बेहद सेंसिटिव और भावुक दृश्यों में जो जबरदस्ती कॉमेडी डालने की कोशिश की है, उसकी वजह से फिल्म पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है। सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा का अभिनय इस फिल्म में देखने लायक है।
- इस एक्ट्रेस को धर्मेंद्र ने बताया अपना बड़ा फैन, शेयर की यह खास तस्वीर
- रणवीर सिंह ने खुशी के मारे धोनी को लगा लिया गले, बात ही कुछ ऐसी है
गानों ने ‘मिमी’ को बचा लिया
परम सुंदरी और रिहाई दे गाने ने बहुत ही खूबसूरती से फिल्म में मिमी के किरदार के अंदर हिलोरे मार रहीं भावनाओं को दिखाया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह एक कॉमेडी ड्रामा जरूर नजर आ रहा था, लेकिन फिल्म के विषय में गंभीरता की कमी हो जाने की वजह से यह फिल्म न तो एक कॉमेडी ड्रामा ही बन सकी और न ही इमोशनल तरीके से भी यह दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब दिख रही है।