MNS Pasted Poster On Amitabh Bachchan’s Bungalow Before BMC Action: मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा कई बार सुर्खियों में आ ही जाता है। एक बार फिर से प्रतीक्षा सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि इसके बाहर कई पोस्टर्स लगाए गए हैं। ये पोस्टर्स महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एमएनएस(MNS) द्वारा लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में अमिताभ बच्चन से बड़ा दिल दिखाने की अपील की गई है।
ये है वजह
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) से एमएनएस बड़ा दिल दिखाने की अपील क्यों कर रही है, तो आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर ज्ञानेश्वर रोड का चौड़ीकरण बीएमसी की तरफ से किया जाने वाला है, जिसके लिए अमिताभ के बंगले की एक दीवार तोड़ी जानी है।
कोर्ट चले गए थे बिग बी
बीएमसी की तरफ से वर्ष 2017 में अमिताभ बच्चन को इसे लेकर एक नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन तब बिग बी की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया था। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने इसके बाद कोर्ट का रुख कर लिया था, जिसकी वजह से रास्ते के चौड़ीकरण का काम रुक गया था। अब कोर्ट ने इस काम को जारी रखने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़े
- सलमान के घर को बताया अय्याशी का अड्डा, तो भाईजान से मिला ये मुंहतोड़ जवाब
- बच्चन परिवार के इस सदस्य से बड़े खफा हैं सनी देओल, वजह बड़ी पुरानी है
हर वक्त लग रहा जाम
गौरतलब है कि यह रास्ता 45 फीट का है, जिसकी वजह से यहां हमेशा जाम लगा रहता है। इसका चौड़ीकरण करके इसे 60 फीट तक फैलाने की बीएमसी की योजना है। इसलिए एमएनएस(MNS) ने पोस्टर्स लगाकर अमिताभ से बड़ा दिल दिखाने की अपील की है, ताकि प्रतीक्षा की दीवार को तोड़ कर सड़क के चौड़ीकरण का काम पूरा किया जा सक