Nora Fatehi, Jacqueline Fernandez in money laundering case: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस नोरा फतेही को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है। जहां उनसे पूछताछ चल रही है। ये पूछताछ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही है। इस पूछताछ के लिए वो नई दिल्ली पहुंच गई हैं।
क्या है मामला
ईडी ने ये समन तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में नोरा को भेजा है। ईडी ने इसी मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांजिस को भी दोबारा समन भेजा है. सुकेश पर उनके साथ भी ठगी करने का आरोप है। वो पूछताछ के लिए कल ईडी दफ्तर जाएंगी।
कई कलाकारों को जाल में फंसाया
ईडी को लग रहा था कि जैकलीन इस मामले में शामिल हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वो खुद सुकेश की ठगी का शिकार हैं। सुकेश ने लीना पॉल के जरिए जैकलीन को ठगा था।
लीना की मदद से करता था जेल से ठगी
ठगी के मामले में सुकेश की कथित पत्नी लीना पॉल भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। लीना ठगी के मामले में पूरी तरह से सुकेश का साथ देती थी। जेल से ही सुकेश लीना के जरिए अपने ठगी के नेटवर्क को चला रहा था। गिरफ्तार होने के बाद लीना ने पूछताछ में बताया था कि वो सुधीर और जोएल नाम के दो शख्स के साथ मिलकर ठगी के पैसों को ठिकाने लगाती थी।
- शाहरुख़ खान से बदला निकाल रहे कुछ लोग: शत्रुघ्न सिन्हा
- धर्मेंद्र ने दिखाई अपनी खरीदी पहली कार, कहा दिल के है बेहद करीब
इस मामले में दिल्ली पुलिस के 9 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कारवाई की गई है। छह अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।