Pakistan approves purchase of ancestral homes of Dilip Kumar, Raj Kapoor: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं दिलीप कुमार और राज कपूर, जिनके पैतृक घर पेशावर में स्थित हैं और जो आजादी के बाद पाकिस्तान में चले गए थे, आखिरकार उनके संग्रहालय में तब्दील होने का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार की तरफ से इन दोनों के पैतृक घरों को खरीदने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
तय की गई यह कीमत
राज कपूर के पैतृक घर को खरीदने के लिए जहां प्रांतीय सरकार की तरफ से डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत तय की गई है, वहीं दिलीप कुमार के घर को खरीदने के लिए यह कीमत 80 लाख रुपए रखी गई है। अली कादिर, जो कि राज कपूर की पैतृक हवेली के मालिक हैं, वे 20 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। वहीं, गुल रहमान, जो कि दिलीप कुमार के पैतृक घर के मालिक हैं, वे साढ़े तीन करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे।
- फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 52 साल, मिला यह खास तोहफा
- पीएम मोदी से मासूम बच्ची ने की शिकायत, उपराज्यपाल ने उठाया यह कदम
जारी हुई यह अधिसूचना
इस बारे में जिला आयुक्त कार्यालय की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें यह कहा गया है कि दिलीप कुमार और राज कपूर के घर की जमीन सिर्फ अधिग्रहण करने वाले विभाग के नाम ही रहेगी। इसका मतलब यह हुआ कि निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय के पास यह जमीन मौजूद रहेगी। वर्तमान मालिकों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों को पेशावर के जिला आयुक्त कैप्टन (सेवानिवृत्त) खालिद महमूद की तरफ से खारिज कर दिया गया है। इस तरह से पुरातत्व विभाग को इन दोनों ही घरों को सौंपने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।