Priyanka Chopra Jonas On Facing Colourism In Bollywood: प्रियंका चोपड़ा जोनास बॉलीवुड और हॉलीवुड में लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। एक्ट्रेस अलग-अलग मुद्दों पर काफी मुखर रहती हैं और अक्सर सभी ज़रूरी मुद्दों पर अपने विचार शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नस्लवाद पर खुलकर बात की हैं। प्रियंका ने उस वक्त को याद किया जब उनके चेहरे के रंग को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। अभिनेत्री ने उस समय को याद करते हुए कहा, “मुझे ‘काली बिल्ली’, ‘सांवली’ कहा जाता था। मेरा मतलब है, उस देश में ‘सांवली’ का क्या मतलब है जहां हम सचमुच सभी भूरे हैं? मैंने सोचा था कि मैं पर्याप्त रूप से सुंदर नहीं थी, मुझे विश्वास था कि मुझे बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, हालांकि मुझे लगा कि मैं शायद अपने साथी अभिनेताओं की तुलना में थोड़ी अधिक प्रतिभाशाली हूं, जिनकी गोरी त्वचा थी।”
भेदभाव ब्रिटिश राज की देन हैं: प्रियंका
एक्ट्रेस ने आगे माना कि भेदभाव ब्रिटिश राज से आया है। उन्होंने कहा, “बेशक, यह हमारे औपनिवेशिक अतीत से आता है, हमें ब्रिटिश राज को खत्म हुए 100 साल भी नहीं हुए हैं, इसलिए मुझे लगता हैं कि हम अभी भी इस बात को पकड़े हुए हैं, लेकिन यह हमारी पीढ़ी पर निर्भर है कि हम इस भेदभाव को खत्म कर सकें। हम गोरी त्वचा और साँवली त्वचा होने से इंसान के व्यक्तित्व का अंदाज़ा नहीं लगा सकते।”
बॉलीवुड में वेतन के भेदभाव को लेकर बोली प्रियंका
इसी इंटरव्यू में आगे प्रियंका ने बॉलीवुड में वेतन असमानता पर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैंने बॉलीवुड में कभी भी वेतन समानता नहीं देखी है। मुझे अपने पुरुष सह-अभिनेता के वेतन का लगभग 10% भुगतान किया जाता हैं। यह (वेतन अंतर) बड़ा है, काफी बड़ा है। और लगभग सभी फीमेल एक्टर आज भी कम पैसों में काम करती हैं।”
- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू, किंग खान ने दी ये प्रतिक्रिया
- कपिल शर्मा थे ‘गदर’ का हिस्सा, फिल्म से काट दिया गया उनका सीन, यहां जानिए क्या हुआ!
ये हैं प्रियंका की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका अभी काफी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। वह रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित सीरीज सिटाडल में भी नजर आएंगी। यह प्राइम वीडियो पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होगा। इस साइंस-फिक्शन ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन पैट्रिक मॉर्गन कर रहे हैं और इसमें प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन भी हैं। इसके बाद प्रियंका बॉलीवुड की एक फिल्म जी ले ज़रा में भी नज़र आएंगी जिसमें उनके अलावा आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगे।