(Sonali Bendre Birthday) सोनाली बेंद्रे अब 44 साल की हो चुकी हैं। सोनाली ने ये बर्थडे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मनाया। पार्टी की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में सोनाली बाल्ड लुक में नजर आईं, लेकिन वो बेहद खुश नजर आईं। उनके हसबैंड गोल्डी बहल भी इस मौके पर पार्टी के मूड में नजर आए। इस पार्टी में ऋतिक रोशन भी पहुंचे थे।


नए साल का मैसेज (Sonali Bendre Birthday)


सोनाली बेंद्रे ने रविवार रात फैमिली और दोस्तों के साथ जश्न मनाया. इस सेलिब्रेशन की दो खास वजहें रहीं। पहली नए साल की सेलिब्रेशन, दूसरा सोनाली की प्री बर्थडे बैश।


1 जनवरी को जन्मीं सोनाली के लिए साल 2018 बेहद शॉकिंग रहा। कैंसर होने की खबर ने सोनाली और उनके परिवार को पूरी तरह हिला दिया था। लेकिन सोनाली ने पूरी हिम्मत के साथ इस मुश्किल वक्त का सामना किया।


एक दिन पहले सोनाली ने कैंसर के दौरान ट्रीटमेंट से जुड़े अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए। सोनाली ने बताया कि कैसे कीमोथेरिपी के लिए उन्हे अपने बालों को कटवाना पड़ा। न्यूयॉर्क में लंबे समय तक चले इलाज के बाद सोनाली बेंद्रे अपने घर मुंबई आ गई हैं।