Sonu Sood Maharashtra Mayor Candidate: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जिस तरीके से कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है, उसकी वजह से लोग उन्हें मसीहा तक बुलाने लगे हैं। सोनू सूद के बारे में अक्सर ऐसी बातें होती रही हैं कि राजनीति में जाने के लिए वे यह सब कर रहे हैं, लेकिन सोनू सूद हमेशा इससे मना करते रहे हैं। इस बीच सोनू सूद ने एक बार फिर से उनके राजनीति में जाने या न जाने को लेकर बात की है।
यह है मामला
दरअसल सोनू सूद के बारे में टि्वटर पर एक पोस्टर वायरल हो गया था, जिसमें यह लिखा गया था कि मेयर 2022 चुनाव(Election 2022) के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस सोनू सूद को अपना उम्मीदवार(Sonu Sood Maharashtra Mayor Candidate) बनाने के बारे में विचार कर रही है। सोनू सूद ने इस ट्वीट को अपने अकाउंट के जरिए शेयर भी किया था। सोनू सूद ने इसे लेकर यह लिखा है कि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। आम आदमी की तरह रहकर ही मुझे खुशी मिलती है।
- कंगना की थलाईवी थिएटरों में ही होगी रिलीज, इस दिन से देख पाएंगे दर्शक
- इस नाम से भारतीय बाजार में उतरेगी टाटा की नई माइक्रो SUV, इस वक्त होगी लांच
हमेशा किया है मना
इस तरह से सोनू सूद(Sonu Sood) ने राजनीति में आने की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। पहले भी सोनू सूद यह कह चुके हैं कि उन्हें जरूरतमंद लोगों की सहायता करके बहुत ही खुशी का अनुभव होता है। सोनू सूद के फैंस उनकी अगली फिल्म का भी इंतजार कर रहे हैं। वे अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में आने वाले वक्त में नजर आएंगे।