Sonu Sood Rakhi Sister Video: इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान न केवल प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की, बल्कि उन्होंने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन आदि की भी व्यवस्था करके जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में उनके घर के बाहर फैंस और उनका आभार जताने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है।
वायरल हो रहा सोनू सूद का यह वीडियो(Sonu Sood Rakhi Sister Video)
सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया में इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सोनू सूद के घर के बाहर उनके हाथों में राखी बांधती हुईं नजर आ रही हैं। राखी बांधने के बाद यह महिला सोनू सूद के पैर भी छूने की कोशिश करती हैं, मगर सोनू सूद उन्हें रोक देते हैं और उनसे कहते हैं कि ऐसा मत कीजिए। इस महिला का कहना है कि सोनू सूद उनके भाई जैसे हैं।
- क्यों भरी महफिल में धर्मेन्द्र को मांगनी पड़ी सलमान खान से माफी, क्या हुआ था ऐसा
- कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो, कोरोना वैक्सीन को लेकर कही यह बात
ऑक्सीजन की आपूर्ति की सुनिश्चित
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर फैलने के बाद जब ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई और इसकी वजह से लोगों की जानें जाने लगीं तो ऐसे में सोनू सूद ने न केवल कुरनूल गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एक ऑक्सीजन प्लांट बैठाने की व्यवस्था शुरू की, बल्कि और भी बहुत-सी जगहों पर उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई। यहां तक कि टीकाकरण को लेकर भी वे लगातार लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में जुटे हुए हैं।