Sonu Soods Tweet After It Raid On His Premises: पिछले सप्ताह बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के यहाँ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद आज सोनू सूद ने अपने ऊपर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार किया। अभिनेता ने ट्वीट में लिखा “सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।” सोनू सूद ने ट्वीट के साथ हार्ट इमोजी भी शेयर की।
इसके साथ ही सोनू सूद ने एक फोटो शेयर की जिसमे लिखा है-
Sonu Soods Tweet After It Raid On His Premises: आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती, समय इसके बारे में बताएगा।’ साथ में उन्होंने लिखा है, ‘मैंने अपनी पूरी क्षमता और दिल से देश के लोगों की सेवा करने की शपथ ली है। मेरे फाउंडेशन का हर रुपया किसी की कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंद तक पहुंचने का इंतजार कर रहा है।’
आपको जनकारी के लिए बता आयकर विभाग की टीम ने सोनू सूद के 6 स्थानों पर तलाशी ली थी और यह कार्यवाही सोनू सूद के दिल्ली सरकार के देश के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर बनने के पश्चात हुई थी।
राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने भी सोनू सूद के ऊपर आयकर विभाग की कार्यवाही को लेकर तीखे शब्दों में अपना विरोध जाहिर किया था।
- बड़ी बहन करिश्मा कपूर को रात भर रोते हुए देखती थी करीना कपूर, यह थी वजह
- दीपिका-रणवीर ने अलीबाग में खरीदा हॉलिडे होम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
उधर, इस तलाशी अभियान को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है कि सोनू के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने मामले को स्पष्ट करते हुए बताया कि सूद ने FCRA कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर ₹ 2.1 करोड़ जुटाए हैं।